सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता कार के पीछे खड़ा होकर कार पार्किंग करा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि कुत्ते ने किसी सेंसर की तरह कार को एकदम परफेक्ट तरीके से पार्क कराया है.
दरअसल, Humor And Animals के ट्विटर पेज से यह वीडियो पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में कैप्शन लिखा गया है कि यह सबसे बेस्ट बार्किंग सेंसर है. मतलब कार पार्क कराने के लिए इस कुत्ते का सबसे बढ़िया इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस वीडियो में दिख रहा है कि ये कुत्ता एक कार के पीछे खड़ा बैठा हुआ है और कार वाला कार को पार्क कर रहा है. कुत्ता अपने मालिक को यह बताता है कार को कब और कितना पीछे रोका जाना चाहिए, ताकि गाड़ी सुरक्षित रहे.
जैसे ही कार एकदम पीछे पहुंच जाती है, कुत्ता भौंकने लगता है. कुत्ते के भौंकते ही कार मालिक गाड़ी को रोक देता है. इस प्रकार इस कुत्ते ने जबरदस्त तरीके से कार को पार्क कराया. प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty