scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मंगेतर ने मोटी कहकर छोड़ा, लड़की ने खुद को बदलकर ऐसे लिया बदला

मंगेतर ने मोटी कहकर छोड़ा, लड़की ने खुद को बदलकर ऐसे लिया बदला
  • 1/6
तीन साल पहले जेन एटकिन नाम की युवती के मंगेतर ने उसके मोटापे के चलते रिश्ता तोड़ लिया था. उनके मंगेतर का कहना था कि वो बहुत ज्यादा जंक फूड खा रही हैं जिसकी वजह से वो बहुत मोटी हो गई हैं. यह कहकर उसने जेन से अपने सारे रिस्ते खत्म कर दिए. जिसके बाद इस युवती ने कुछ ऐसा किया कि सब हैरान रह गए. (photo-instagram)
मंगेतर ने मोटी कहकर छोड़ा, लड़की ने खुद को बदलकर ऐसे लिया बदला
  • 2/6
ब्रेकअप के बाद जेन एटकिन की जिंदगी पर इसको लेकर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा. वो कहीं न कहीं अपने आप को हताश मानने लग गई थीं. दूसरी ओर उन्होंने खुद को साबित करने का फैसला कर लिया. उनके फैसले ने न सिर्फ उनकी जिंदगी बदल दी बल्कि मोटी कहने वाले उनके पूर्व मंगेतर को भी एक सबक मिल गया. कई लोगों ने इसको 'अल्टिमेट रिवेंज' का नाम दिया है. (photo-instagram)
मंगेतर ने मोटी कहकर छोड़ा, लड़की ने खुद को बदलकर ऐसे लिया बदला
  • 3/6
दरअसल, जेन ने कड़ी मेहनत से अपने आपको फिट बनाया. इतना ही नहीं उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिता (Beauty pageant) में हिस्सा लेने का भी फैसला किया और मिस ग्रेट ब्रिटेन का खिताब अपने नाम किया. (photo-instagram)
Advertisement
मंगेतर ने मोटी कहकर छोड़ा, लड़की ने खुद को बदलकर ऐसे लिया बदला
  • 4/6
एविएशन एडमिनिस्ट्रेटर का काम करने वाली 26 साल की जेन उल्सबी में रहती हैं. उन्होंने हेल्दी डाइट के साथ-साथ फिटनेस का पूरा ख्याल रखा और दो साल में अपने आप को पूरी तरह फिट बना लिया. (photo-instagram)
मंगेतर ने मोटी कहकर छोड़ा, लड़की ने खुद को बदलकर ऐसे लिया बदला
  • 5/6
जेन ने सबसे पहले (Miss Scunthorpe) का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद 2018 में मिस इंग्लैड की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गईं. 2018 के मिस इंग्लैड प्रतियोगिता में किस्मत ज्यादा साथ नहीं दे पाई और इसमें जेन रनर अप रहीं. (photo-instagram)
मंगेतर ने मोटी कहकर छोड़ा, लड़की ने खुद को बदलकर ऐसे लिया बदला
  • 6/6
2018 में मिस इंग्लैड की प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद जेन ने थोड़ा ब्रेक लिया लेकिन फिर 75वें मिस ग्रेट ब्रिटेन प्रतियोगिता के लिए प्रतिस्पर्धा में वापसी की और ये खिताब अपने नाम किया. (photo-instagram)
Advertisement
Advertisement