scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

भूखे भिखारी का ये काम देखकर आ जाएंगे आंसू... वीडियो वायरल

भूखे भिखारी का ये काम देखकर आ जाएंगे आंसू... वीडियो वायरल
  • 1/5
बदलते दौर में शहरों की तस्वीरें बदल रही है पर गरीबी की तस्वीरें वही हैं. आज भी कई लोगों को हर दिन खाना नसीब नहीं होता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति थैली में पड़ी बासी रोटी को धोकर खा रहा है.
भूखे भिखारी का ये काम देखकर आ जाएंगे आंसू... वीडियो वायरल
  • 2/5
इस वीडियो को अबतक 1.6 मिलियन बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो को अब तक 52 हजार बार शेयर किया जा चुका है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजर्ग व्यक्ति किसी रेलवे स्टेशन पर मौजूद है. जहां उसके हाथ में एक रोटी है जिसे वो पानी में धुलता है और फिर उसे खा लेता है.
भूखे भिखारी का ये काम देखकर आ जाएंगे आंसू... वीडियो वायरल
  • 3/5
शुरुआती तौर पर ये बताया जा रहा है कि ये वीडियो किसी टिक टॉक यूजर ने वीडियो बनाकर उसे शेयर किया है. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कहां का है.

यहां क्लिक करके देखें पूरा वीडियो- वायरल वीडियो
Advertisement
भूखे भिखारी का ये काम देखकर आ जाएंगे आंसू... वीडियो वायरल
  • 4/5
यही नहीं ये वीडियो लोगों के जहन में सवाल तो खड़ा करता ही है. साथ ही इस वीडियो पर कई लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियां भी देखने को मिल रहीं हैं. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा 'देश की असली परेशानी गरीबी है... और हो क्या रहा है हिन्दू मुस्लिम धिक्कार है हर उस धर्म पर जहां इंसानियत नहीं..!'
भूखे भिखारी का ये काम देखकर आ जाएंगे आंसू... वीडियो वायरल
  • 5/5
तो वहीं लोगों ने भी दयनीय स्थिति पर दुख जताया साथ ही लोगों ने ऐसे लोगों की मदद करना जरूरी बताया.  प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि खाने की बर्बादी नहीं करनी चाहिए. ऐसे बहुत से लोग हैं जो जिन्हें भोजन की जरूरत है. हमें इसकी महत्वता समझनी चाहिए.
Advertisement
Advertisement