scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

राजस्थान: हाथों से छूटा कटोरा, अब भीख मांगने वाले हाथ बनाएंगे लजीज पकवान

Beggars get jobs 
  • 1/5

कभी सड़कों पर भीख मांग कर पेट भरने वालों का राजस्थान सरकार ने हाथ थामा तो उनकी किस्मत ही बदल गई. एक साल की ट्रेनिंग करने के बाद भीख मांगने वाले 60 लोगों को विभिन्न संस्थानों में नौकरी प्रदान की गई है. नौकरी मिलने के बाद इनके चेहरों पर अलग ही खुशी नजर आई. (सभी फोटो/ANI)
 

Beggars get jobs
  • 2/5

राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम द्वारा भिखारियों के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया. इसके तहत जयपुर में सड़क पर भीख मांगने वाले 60 लोगों को एक साल की ट्रेनिंग दी गई. इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद गुरुवार को इन्हें विभिन्न संस्थानों में नौकरियां मिलीं, तो इनके चेहरे ​खुशी से खिल उठे. 
 

Beggars get jobs 
  • 3/5

राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम के निदेशक नीरज के पवन ने बताया कि पुलिस के जवानों ने इस अभियान में बड़ी मदद की. सड़क पर भीख मांगने वालों को पुलिसकर्मियों ने केंद्र त​क पहुंचाया, जहां पर इन्हें एक साल का कौशल प्रशिक्षण दिया गया. एक साल के प्रशिक्षण के बाद अब ये लोग विभिन्न कामों में महारत हासिल कर चुके हैं. 

Advertisement
Beggars get jobs 
  • 4/5

उन्होंने बताया कि करीब 100 भिखारियों को प्रशिक्षित करने का टारगेट था, जिसमें से 60 भिखारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्रशिक्षण पाने के बाद इन लोगों के हाथ से कटोरा गायब हो चुका है और अब ये अपने हाथ के हुनर का कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं. 

Beggars get jobs 
  • 5/5

उन्होंने बताया कि करीब 12 लोगों को एक मशहूर रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम मिला है, तो कुछ लोगों को ऑनलाइन सेलिंग कंपनी में काम मिला है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement