शादी ज्यादा दिन नहीं चली. उम्र में 30 साल से अधिक बड़े पति ने दूसरी शादी कर ली. फूलन के नए दोस्त बने. उसमें से कुछ डाकू गैंग से थे. फूलन ने बताया था, 'शायद किस्मत को यही मंजूर था. गैंग का सरदार बाबू गुज्जर, मुझसे प्यार करने लगा'. वहीं, विक्रम मल्लाह को भी फूलन से प्यार था.
विक्रम और सरदार के बीच ऐसी तनी कि विक्रम ने उसकी हत्या कर दी और सरदार बन गया. अब फूलन विक्रम के साथ रहने लगी. फिर क्या था, एक दिन फूलन अपने गैंग के साथ पति के गांव गई. वहां उसे और उसकी बीवी दोनों की जमकर पिटाई की.