scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'सिंगल मर्दों के अकेले बाहर निकलने पर रोक लगे', बेनजीर भुट्टो की बेटी की मांग

Benazir Bhutto daughter
  • 1/8

पाकिस्तान(Pakistan) में महिलाओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी(Asif Ali zardari) की बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी(Bakhtawar Bhutto Zardari) ने एक सुझाव दिया है. बख्तावर चाहती हैं कि पाकिस्तान में पुरुषों को अकेले सार्वजनिक जगहों पर जाने से बैन लगाया जाए. उन्होंने अपने इस बयान को महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित बताया है. 

Benazir Bhutto daughter
  • 2/8

बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर ने कहा कि पुरुषों को अकेले किसी पब्लिक प्लेस जाने की अनुमति तभी होनी चाहिए जब उनके साथ उनकी मां, बहन या पत्नी हो. भुट्टो का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा और कई लोगों ने भुट्टो से इस बारे में सवाल किए. इसके बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर सफाई भी दी.  
 

Benazir Bhutto daughter
  • 3/8

भुट्टो ने ट्विटर पर कहा कि महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती हिंसा और छेड़खानी की घटनाओं के चलते उन्होंने ये कदम सुझाया है. मुझे लगता है कि इससे बेहतर कोई रास्ता नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि जब पुरुषों के साथ कोई महिला होगी तो वह किसी महिला के साथ छेड़खानी करने से पहले 'दो बार' सोचेंगे.

Advertisement
Benazir Bhutto daughter
  • 4/8

गौरतलब है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस वाले दिन लाहौर के ग्रेट इकबाल पार्क में एक महिला यूट्यूबर के साथ भीड़ द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया था. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, शिकायतकर्ता अपने छह साथियों के साथ मीनार-ए-पाकिस्तान पर वीडियो बना रही थी और सैकड़ों लोगों ने उन पर हमला कर दिया था.

Benazir Bhutto daughter
  • 5/8

इस घटना के बाद से ही पाकिस्तान में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरु हो गई थी. भुट्टो ने भी मीनार-ए-पाकिस्तान की घटना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि ये बेहद भयानक घटना थी और इसे पुलिस के सामने अंजाम दिया गया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. 
 

Benazir Bhutto daughter
  • 6/8

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने इस मामले में मदद से इंकार किया जबकि वे बैकअप बुला सकते थे. वे और कुछ नहीं तो भीड़ को अलग-थलग करने के लिए हथियारों का इस्तेमाल कर सकते थे. मुझे लगता है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए संवेदनशीलता में कमी है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिलाओं की जरूरत है. 

Benazir Bhutto daughter
  • 7/8

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ अपराध में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर और जर्नलिस्ट साबिन आघा ने भी एक ट्विटर थ्रेड शेयर करते हुए बताया था कि मीनार-ए-पाकिस्तान जैसी ही एक भयावह घटना उनके साथ भी कुछ सालों पहले घटित हो चुकी है. 

Benazir Bhutto daughter
  • 8/8

(सभी फोटो क्रेडिट: Bakhtawar Bhutto Zardari इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement