scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इजरायल के समर्थन में दिखे भारत के ट्विटर यूजर्स, नेतन्याहू ने दिया झटका!

india with israel trends
  • 1/10

इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जारी संघर्ष अब जंग की शक्ल लेता दिख रहा है. दुनियाभर के लोगों का ध्यान इस संघर्ष पर लगा है. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने एक ट्वीट में इजरायल का समर्थन करने के लिए 25 देशों को शुक्रिया किया है. लेकिन उन्होंने भारत का नाम नहीं लिया है. इसके बाद भारत के उन ट्विटर यूजर्स को झटका लग गया जो इजरायल के समर्थन में लगातार पोस्ट कर रहे थे. 

File Photo: Getty Images

india with israel trends
  • 2/10

दरअसल, अपने ट्वीट में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लिखा कि इजरायल के साथ मजबूती से खड़े रहने और आतंकवादी हमलों के खिलाफ आत्मरक्षा के हमारे अधिकार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही उन्होंने 25 देशों के झंडे भी मेंशन किए हैं. इनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं लेकिन इसमें तिरंगा नहीं शामिल है. 

india with israel trends
  • 3/10

नेतन्याहू की इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग लिख रहे हैं कि आपने इंडिया को धन्यवाद नहीं दिया तो कुछ अभी भी उम्मीद लगाए हुए हैं. तेजस्वी नामक इस यूजर ने लिखा कि मैं और भारत के लोग आपके साथ हैं. आपने भारत का नाम नहीं लिया मेरा दिल टूट गया लेकिन फिर भी हम आपको प्यार करते हैं. 

Advertisement
india with israel trends
  • 4/10

दिलचस्प बात ये है कि नेतन्याहू के इस ट्ववीट के बाद ट्विटर पर वो ट्रेंड करने लगे, साथ ही इंडिया विथ इजरायल भी ट्रेंड करने लगा. तबरेज नामक यूजर ने लिखा कि सर ये गलत है, भारत भी आपका समर्थन करता है, भारत की भी झंडा वहां होना चाहिए. 

india with israel trends
  • 5/10

संतोष जोशी ने भारत और इजरायल मैत्री की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें दोनों देशों के झंडे की छाप देखी जा सकती है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि इसमें भारत को भी जोड़िए, हम एक परिवार हैं. 

india with israel trends
  • 6/10

इस यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इजरायल का समर्थन किया है. इस तस्वीर में दिख रहा है कि कैसे कुछ बच्चों द्वारा एक कलाकृति बनाई गई है. ये कलाकृति कुछ और नहीं बल्कि इजरायल के झंडे पर बना एक निशान है. 

india with israel trends
  • 7/10

वहीं नवनीत कुमार नामक यूजर ने बाकी यूजर्स के लिए लिखा कि आप लोगों को समझना चाहिए. भारत आधिकारिक रूप से इजरायल का समर्थन नहीं कर सकता है. 

india with israel trends
  • 8/10

हरी नायर नामक शख्स ने इजरायल का समर्थन करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में काफी बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है कि मैं इजरायल के साथ हूं. यहां यह भी बता दें कि ट्विटर पर हैशटैग इंडिया विथ इजरायल ट्रेंड कर रहा है. 

india with israel trends
  • 9/10

मैडी सिंह ने भी नेतन्याहू की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत इजरायल के साथ है. हालांकि भारत में कई यूजर्स ने फिलीस्तीन के समर्थन में भी ट्वीट किए हैं. लेकिन अभी भारत की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. 

Advertisement
india with israel trends
  • 10/10

बता दें कि इजरायल और फिलीस्तीनी संगठन हमास के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही है. 10 मई से हमास इजरायल पर रॉकेट बरसा रहा है और इजरायल इसका जवाब ताबड़तोड़ हवाई हमलों से दे रहा है. गाजा में इजरायल हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है.  

File Photo: Getty Images

Advertisement
Advertisement