scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शादी से ठीक पहले बॉयफ्रेंड ने की चीटिंग, लड़की ने यूं लिया बदला

best friend affair with fiancee 
  • 1/8

कहते हैं दोस्त ऐसे होते हैं, जिनसे हम अपने दिल की हर बात शेयर कर सकते हैं. उन पर अटूट विश्वास होता है, यही वजह है कि जब ये दोस्त धोखा देते हैं, तो दिल टूट जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक लड़की के साथ. इस लड़की को जब पता चला कि उसकी बेस्ट फ्रेंड का उसके मंगेतर के साथ अफेयर है, तो उसे बहुत गुस्सा आया. वह निराश थी, लेकिन उसने हार नहीं मानी. बेस्ट फ्रेंड और बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसने ऐसा प्लान तैयार किया, जो वायरल हो रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

best friend affair with fiancee 
  • 2/8

बेवसाइट मिरर की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की रहने वाली ज्वैलरी मेकर लिव पोर्टिलो ने टिकटॉट पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है. इस क्लिप में बताया है कि धोखा मिलने के बाद लड़की ने उन्हें रिवेंज नेकलेस बनाने का ऑर्डर दिया. इस नेकलेस को उसने अपनी बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे पर गिफ्ट किया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

best friend affair with fiancee 
  • 3/8

इस वायरल स्टोरी में बताया गया है कि लड़की को कुछ समय पूर्व ही मालूम पड़ा कि उसके मंगेतर का किसी और लड़की के साथ अफेयर चल रहा है. इस जानकारी के बाद वह काफी टूट गई, क्योंकि वह बॉयफ्रेंड से बेहद प्यार करती थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
best friend affair with fiancee 
  • 4/8

हालांकि वह हैरान तब रह गई, जब उसे मालूम हुआ कि उसके बॉयफ्रेंड का जिस दूसरी युवती के साथ अफेयर है, वो कोई और नहीं, बल्कि उसकी बेस्ट फ्रेंड है. इस कहानी के पता चलने के बाद लड़की ने मन में ठान लिया, कि वह टूटेगी नहीं, बल्कि धोखेबाज बेस्ट फ्रेंड से बदला लेगी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

best friend affair with fiancee 
  • 5/8

इस महिला ने बेहद ही अनोखे अंदाज में अपनी बेस्ट फ्रेंड से बदला लेने के लिए ज्वैलरी मेकर लिव पोर्टिलो से रिवेंज नेकलेस बनवाया. गोल्डन नेकलेस पर उसने लिखवाया कि 'मेरा जूठा रख लो.' वायरल क्लिप में ज्वैलरी मेकर ने लड़की द्वारा भेजे गए संदेश को शेयर किया है. 
(प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

best friend affair with fiancee 
  • 6/8

लड़की ने अपने प्लान का खुलासा करते हुए बताया है कि "अभी पता चला कि मेरे मंगेतर ने मेरी सबसे अच्छी दोस्त के साथ मिलकर मुझे धोखा दिया है. 11 जुलाई को मैंने अपनी दोस्त के बर्थडे पर उसे ये नेकलेस दिया. इस नेकलेस के लिए मैंने दोस्त के कार्ड का ही इस्तेमाल किया." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

best friend affair with fiancee 
  • 7/8

लड़की द्वारा बदला लेने के इस अनोखे तरीके को जानकर लोग हैरान हैं. इस वायरल क्लिप को अभी तक 1.2 मिलियन बार देखा जा चुका है और करीब 2 लाख लाइक्स मिले हैं. इस हार पर ज्वैलरी मेकर ने लड़की की बेस्ट फ्रेंड का नाम भी लिखा. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

best friend affair with fiancee 
  • 8/8

एक यूजर ने कमेंट किया है कि " काश हम उसके बॉयफ्रेंड की प्रतिक्रिया देख पाते." एक अन्य यूजर ने कहा है कि "मैं इस तरह के लोगों पर पैसा बर्बाद नहीं कर सकता, मैं इसके बजाय अपने लिए कुछ खरीदूंगा." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement