आरोपी अरविंद प्रेमिका पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था. इस बार आरोपी पतरातू घाटी गया, वहां प्रेमिका पर फिर शादी के लिए दबाव बनाया लेकिन उसने इनकार कर दिया. इस बीच अरविंद ने पिठोरिया की पतरातू घाटी में गर्लफ्रेंड को बेवफा बता गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि प्रेमी के इस हमले में प्रेमिका बाल-बाल बच गई.