scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पाकिस्तान: भगत सिंह का पैतृक घर अब बनेगा स्मारक, जलियांवाला बाग की लगेगी मिट्टी

भगत सिंह का पैतृक घर अब बनेगा स्मारक
  • 1/5

देश की आजादी में निर्णायक भूमिका निभाने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह के इतिहास को अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग भी समझ पाएंगे. आजादी की क्रांति के प्रणेता रहे महान क्रांतिकारी भगत सिंह के विरासत को संजो कर रखने के लिए पाकिस्तान के फैसलाबाद में उनके पुश्तैनी मकान को स्मारक बनाने का फैसला लिया गया है.

भगत सिंह का पैतृक घर अब बनेगा स्मारक
  • 2/5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैसलाबाद को आजादी के पहले लायलपुर के नाम से जाना जाता था और शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्म यहीं पर हुआ था. फैसलाबाद के बंगा गाव में भगत सिंह के परिवार का घर था जहां वो पले-बढ़े थे. देश को आजादी मिलने के बाद भगत सिंह का पूरा परिवार भारत आ गया था जिसके बाद उनके पुश्तैनी मकान पर वहां के स्थानीय वकील का कब्जा हो गया था. 

भगत सिंह का पैतृक घर अब बनेगा स्मारक
  • 3/5

अब भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन उस जगह को खरीदने के लिए आगे आ गया है और उस पर कब्जा रखने वाले वकील भी उसे देने को राजी हो गए हैं. फाउंडेशन के चेयरमैन रशीद कुरैशी ने बताया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह का घर अब तीन हिस्सों में बंट चुका है. इसका एक हिस्सा वो है जहां भगत सिंह पैदा हुए थे. वह बंगा गांव के नंबरदार जमात अली के पास है और वो भी उसे देने को तैयार हो गए हैं. अली ने कहा कि ऐसा करना उनके लिए गर्व की बात है. 

Advertisement
भगत सिंह का पैतृक घर अब बनेगा स्मारक
  • 4/5

जमीन को लेकर फाउंडेशन के चेयरमैन रशीद और अली के बीच बैठक हो चुकी है. भगत सिंह के जन्म वाले स्थान को ही स्मारक बनाया जाएगा और सबसे खासबात ये है कि इसमें अमृतसर के ऐतिहासिक जलियांवाला बाग से मिट्टी लाकर डाली जाएगी. बता दें कि कुरैशी की कोशिशों के बाद ही लाहौर में शहीद सिंह की फांसी का मामला एक बार फिर उठा था. उनके शहीद स्थल सादमान चौक का नाम बदलकर भगत सिंह के नाम पर रखा गया.
 

भगत सिंह का पैतृक घर अब बनेगा स्मारक
  • 5/5

भगत सिंह का जन्म पाकिस्तान के बंगा गांव में 27 सितंबर 1907 को हुआ था. देश की आजादी के लिए इस बेटे ने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका और मात्र  23 साल की उम्र में 23 मार्च 1931 को हंसते हुए फांसी पर चढ़ गए थे. आजादी मिलने के बाद बंटवारे के समय इनका पूरा परिवार पाकिस्तान छोड़कर हिन्दुस्तान आ गया और वो पंजाब के नवांशहर में खटकड़ कलां गांव में आकर बस गए थे.

Advertisement
Advertisement