जिस इंटरनेशनल भजन गायक से एक शिष्य गायकी के गुर सीखता था, उसी गुरु के पूरे परिवार के साथ शिष्य ने खूनी खेल खेला. रात में उसने साथ में खाना खाया और फिर रात में पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. भजन गायक, उसकी पत्नी, बेटी की लाश लोगों को कमरे में मिली जबकि भजन गायक के बेटे की लाश एक कार में मिली जिसे जलाने की कोशिश हो रही थी. दिल दहलाने वाला यह हादसा उत्तर प्रदेश के शामली का है.