सोशल मीडिया पर एक ऐसा हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विशालकाय पक्षी शार्क मछली को अपने पंजे में दबोचकर उड़ जाता है. इसे देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया.
2/5
दरअसल, अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने अपने ट्विटर
अकाउंट पर एक यह वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि अगर आपने
एक पक्षी को शार्क के साथ उड़ते हुए नहीं देखा है, तो यह समुद्र से बाहर
निकलते हुए दिख सकता है.
3/5
वीडियो में साफ दिख रहा है कि समुद्र के
किनारे एक विशालकाय चील जैसा पक्षी कहीं से उड़कर आता है और वह समुद्र में
से शार्क मछली को अपने पंजों में दबोचकर उस जाता है.
Advertisement
4/5
समुद्र के बीच में नहा
रहे लोगों ऊपर से उड़ता हुआ यह पक्षी दूर निकल जाता है और लोग इसे देखते
रह जाते हैं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि शार्क जैसी मछली को यह पक्षी
कैसे लेकर उड़ गया.
5/5
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो...
Just in case you haven’t seen a bird flying around with a shark that it just plucked out of the ocean... pic.twitter.com/ILKqd9wrFG