पोलैंड में द्वितीय विश्न युद्ध के समय के एक बम में उस वक्त धमाका हो गया जब नौसेना के गोताखोर इसे डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि नहर में हुए इस धमाके से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. स्विंउज्स्की शहर के बाहर पाइस्ट नहर के पास के क्षेत्र से 750 से अधिक लोगों को निकाला गया जहां यह बम पाया गया था.
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स (RAF) द्वारा इस्तेमाल किया गया टॉलबॉय बम यहां पाया गया था. इसका वजन लगभग 5,400 किलोग्राम था, जिसमें 2,400 किलोग्राम विस्फोटक भरा था.
8वीं कोस्टल डिफेंस फ्लोटिला के प्रवक्ता सेकंड-लेफ्टिनेंट ग्रेजगोरज लेवांडोव्स्की ने कहा कि इस वस्तु को किसी भी तरह का खतरा नहीं माना जा सकता. सभी गोताखोर खतरे के क्षेत्र से बाहर थे.
Swinoujscie में एक तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) टर्मिनल है, लेकिन शहर के मेयर के प्रवक्ता ने लोगों के घायल होने और कई बुनियादी ढांचे के क्षतिग्रस्त होने की बात कही.