scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लाखों प्रवासी पहुंचे, बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद में आ सकता है उछाल

लाखों प्रवासी पहुंचे, बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद में आ सकता है उछाल
  • 1/7
बिहार में प्रवासियों के लौटने के बाद से कोरोना पॉजिटिव मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिस रफ्तार से ऐसे मामले बढ़ रहे हैं उससे आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है. (तस्वीर - ट्विटर/@IPRD_Bihar)
लाखों प्रवासी पहुंचे, बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद में आ सकता है उछाल
  • 2/7
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में आशंका जताई गई है कि दूसरे राज्यों से जो प्रवासी आ रहे हैं उनमें औसतन 5 फीसदी कोरोना पॉजिटिव होते हैं. अभी तक 7 लाख के करीब प्रवासी बिहार आ चुके हैं. आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच जाएगा. अगर ऐसे सभी प्रवासियों की जांच की जाती है तो संक्रमित मामलों की संख्या करीब-करीब 50 हजार के पार पहुंचने का अनुमान है.
लाखों प्रवासी पहुंचे, बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद में आ सकता है उछाल
  • 3/7
हालांकि बिहार सरकार ने संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए एक अच्छी व्यवस्था की है.  90 फीसदी से ज्यादा प्रवासी जो श्रमिक ट्रेनों से आ रहे हैं उन्हें ब्लॉक स्तर के क्वारनटीन सेंटरों में रखा जा रहा है. जो लोग अपनी व्यवस्था करके आते हैं उन्हें पंचायत स्तर पर क्वारनटीन किया जाता है.
Advertisement
लाखों प्रवासी पहुंचे, बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद में आ सकता है उछाल
  • 4/7
हालांकि कुछ क्वारनटीन सेंटरों पर सुविधाओं के अभाव को लेकर लोगों ने हंगामा भी किया है. कई प्रवासियों को कहीं जगह नहीं मिलती तो वो पेड़ों के नीचे खुले आसमान में रहने के लिए मजबूर हो जाते हैं क्योंकि ग्रामीण उन्हें गांव में प्रवेश नहीं करने देते हैं.
लाखों प्रवासी पहुंचे, बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद में आ सकता है उछाल
  • 5/7
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3 मई के बाद से अब तक 14910 प्रवासियों के सैंपलों की जांच की गई है जिसमें 753 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. बिहार में अबतक 50563 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें 1495 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इनमें से 534 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

लाखों प्रवासी पहुंचे, बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद में आ सकता है उछाल
  • 6/7
अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक बिहार के कुल पॉजिटिव केसों में 50 फीसदी से ज्यादा संख्या प्रवासियों की है. हाल के 961 एक्टिव केसों में 753 प्रवासी हैं. यही वजह है कि बिहार में 8 दिनों में औसतन पॉजिटिव केस दोगुने हो रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों के 3 मई से पहले स्वस्थ होने का दर जहां 55 फीसदी था अब वह घटकर 36 फीसदी पर पहुंच गया है.
लाखों प्रवासी पहुंचे, बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद में आ सकता है उछाल
  • 7/7
हालांकि बिहार में अन्य राज्यों की अपेक्षा कोरोना से मौत का प्रतिशत काफी कम है. अबतक जो भी मौतें हुई हैं उनमें से लगभग सभी अन्य बीमारियों के शिकार थे लेकिन वो कोरोना से भी संक्रमित थे.
Advertisement
Advertisement