scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिहार: 70 साल के बुजुर्ग लौंगी भुईयां ने पहाड़ को काट कर बना डाली 5 किमी लंबी नहर

लौंगी भुईयां ने खोद डाली नहर (फोटो एएनआई)
  • 1/5

बिहार के माउंटेनमैन दशरथ मांझी का नाम हर किसी ने सुना है. जिन्होंने एक हथौड़ा और छैनी से अकेले ही 360 फुट लंबी, 30 फुट चौड़ी और 25 फुट ऊंचे पहाड़ को काट कर 22 सालों के कड़ी मेहनत के बाद सड़क बना डाली थी. ऐसे ही एक 70 साल के बुजुर्ग लौंगी भुईयां ने अपनी मेहनत से गांवों के सैकड़ों लोगों की मुश्किलें दूर कर दीं. तीस साल की कड़ी मेहनत से पहाड़ काट कर पांच किलोमीटर लंबी नहर बना डाली. अब पहाड़ और बारिश का पानी नहर से होते हुए खेतों में जा रहा है.  जिससे तीन गांव के लोगों को फायदा हो रहा है. 

लौंगी भुईयां ने खोद डाली नहर (फोटो एएनआई)
  • 2/5

बिहार के गया के रहने वाले लौंगी भुईयां ने कड़ी मेहनत से वो मिसाल पेश की है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. 30 सालों तक कड़ी मेहनत कर पहाड़ से गिरने वाले बारिश के पानी को इकट्ठा कर गांव तक लाने की ठान ली और वो रोज घर से जंगल में पहुंच कर नहर बनाने लगे. कोठीलवा गांव निवासी लौंगी भुईयां अपने बेटे, बहू और पत्नी के साथ रहते हैं. भुईयां ने बताया कि पहले परिवार के लोगों ने उन्हें खूब मना किया. लेकिन उन्होंने किसी नहीं मानी और नहर खोदने में जुट गए.

लौंगी भुईयां ने खोद डाली नहर (फोटो एएनआई)
  • 3/5

दरअसल, इलाके में पानी की कमी की वजह से लोग केवल मक्का और चना की खेती किया करते थे. ऐसे में गांव के सारे नौजवान अच्छी नौकरी की तलाश में गांव से पलायन कर चुके थे. ज्यादातर लोग गांव से दूर काम की तलाश में चले गए. ऐसे में उनके मन में ख्याल आया कि अगर यहां पर पानी की व्यवस्था हो जाए तो लोगों के पलायन को रोका जा सकता है. कड़ी मेहनत के बाद आज नहर बनकर तैयार है और इस इलाके के तीन गांव के तीन हजार लोगों को फायदा हो रहा है.  

Advertisement
लौंगी भुईयां ने खोद डाली नहर (फोटो एएनआई)
  • 4/5

गांव वालों का कहना है कि जब से होश संभाला है तब से लौंगी भुईयां को घर में कम, जंगल में ज्यादा देखा. वहीं भुईयां का कहना है कि अगर सरकार कुछ मदद कर दे हमें खेती के ट्रैक्टर जैसी सुविधा मिल जाए तो हम बंजर पड़ी जमीन को खेती के लिए उपजाऊ बना सकते हैं, जिससे लोगों को काफी सहायता मिलेगी. 

लौंगी भुईयां ने खोद डाली नहर
  • 5/5

वहीं लौंगी भुईयां के काम से हर कोई प्रभावित है. आज उनका नाम देश को कोने-कोने में लिया जा रहा है. हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है. जिन्होंने 30 साल में पांच फीट चौड़ी और तीन फीट गहरी नहर का निर्माण कर डाला और हजारों लोगों की मुश्किलों को हल कर दिया. 

Advertisement
Advertisement