scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पिंपल्स के लिए E-Pass मांगने पर DM ने उड़ाया मजाक, लोगों ने IAS को समझाया मेडिकल साइंस

purnea
  • 1/5

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है. बिहार में भी 15 मई तक के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है और जरूरी यात्रा के लिए जिला प्रशासन से यात्रा ई पास लेना अनिवार्य है. लेकिन पूर्णिया जिले में ई पास के लिए जो आवेदन आया और उसमें कारण बताया गया वो जानकर आप चौंक भी सकते हैं या फिर आपको हंसी भी आ सकती है.

purnea
  • 2/5

दरअसल पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने ऐसे ही एक आवेदन की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस आवेदन में पिंपल्स के इलाज के लिए डीएम से ई-पास देने की गुजारिश की गई है. पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने इस आवेदन को शेयर करते हुए लिखा, 'लॉकडाउन के वक्त ई-पास बनवाने के ज्यादातर एप्लिकेशन वास्तविक होते हैं. लेकिन हमें कुछ ऐसी रिक्वेस्ट भी मिलती हैं. भाई, तुम्हारे मुहांसों का इलाज इंतजार कर सकता है.'

purnea
  • 3/5

जिस शख्स ने यह आवेदन दिया है उसके नाम का तो खुलासा नहीं किया गया लेकिन वो अपने चेहरे और सिर पर आए पिंपल्स के इलाज के लिए पूर्णिया के डीएम से ई-पास जारी किए जाने की मांग कर रहा था. अब डीएम राहुल कुमार के इस ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों को डीएम का इस तरह उस शख्स का मजाक बनाना पसंद नहीं आया.

Advertisement
purnea
  • 4/5

हालांकि एक शख्स ने पिंपल्स को आम नजरिए से नहीं देखने की भी सलाह डीएम को दे दी. उस शख्स ने कहा, “क्या आपको पता है कि हेड पिंपल फंगल इंफेक्शन का एक प्रकार है. ट्रीटमेंट में देर होने पर ये पूरे शरीर में फैल सकता है.” एक शख्स ने लिखा, कुछ दिन पहले मुझे मामूली पिंपल हुआ था, डॉक्टर के पास गया तो पता चला कि molescum contagious वायरस है. कई बार ट्रीटमेंट के लिए जाना पड़ा. नहीं तो दूसरे को भी हो सकता था. पूरे शरीर पर फैल सकता था.

purnea
  • 5/5

एक अन्य ट्विटर यूजर ने डीएम राहुल कुमार के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, मजाक के लिए ठीक है लेकिन मुझे भरोसा है आप इसे हल्के में नहीं लेंगे. अगर आप किसी मेडिकल एक्सपर्ट से बात करेंगे तो वो आपको बताएंगे कि एक्ने से डिप्रेशन और एंग्जायटी भी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement