वहीं, राजद पटना ने भी मंगलवार को ट्वीट कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने धड़ल्ले तस्करी की रही शराब को लेकर सवाल उठाए हैं. राजद का कहना है कि अब बिहार में कुरियर कंपनी सैनिटाइजर के नाम पर शराब तस्करी कर रही है. वहीं, राजद का आरोप है कि शराब की हजार से ज्यादा खेप आती है लेकिन दिखावे के लिए एक और दो पकड़े हुए दिखाई जाती है.