scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

टाइम बम वाले आतंकी नहीं, शराब डिलीवरी करने वाले युवा, पोस्ट वायरल

टाइम बम वाले आतंकी नहीं, शराब डिलीवरी करने वाले युवा, पोस्ट वायरल
  • 1/5
बिहार में राजद महिला महासचिव नेत्री गायत्री देवी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जो तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कुछ युवक शरीर पर शराब की बोतले बांधे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को लेकर गायत्री देवी ने ट्वीट करके नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
टाइम बम वाले आतंकी नहीं, शराब डिलीवरी करने वाले युवा, पोस्ट वायरल
  • 2/5
उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'ये टाइम बम वाले आतंकी नहीं. नीतीश कुमार सुशील मोदी के राज्य में घर-घर शराब की होम डिलीवरी देने वाले आत्मनिर्भर बिहारी युवा हैं.' जहां बिहार सरकार का दावा था कि बिहार आत्मनिर्भर बन रहा है इस दावे को गायत्री देवी ने खारिज किया है.
टाइम बम वाले आतंकी नहीं, शराब डिलीवरी करने वाले युवा, पोस्ट वायरल
  • 3/5
वहीं, राजद पटना ने भी मंगलवार को ट्वीट कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने धड़ल्ले तस्करी की रही शराब को लेकर सवाल उठाए हैं. राजद का कहना है कि अब बिहार में कुरियर कंपनी सैनिटाइजर के नाम पर  शराब तस्करी कर रही है. वहीं, राजद का आरोप है कि शराब की हजार से ज्यादा खेप आती है लेकिन दिखावे के लिए एक और दो पकड़े हुए दिखाई जाती है.
Advertisement
टाइम बम वाले आतंकी नहीं, शराब डिलीवरी करने वाले युवा, पोस्ट वायरल
  • 4/5
राजद का कहना है कि एक तरफ सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर बिहार में मानव श्रृंखला बनवा रहे हैं. तो दूसरी तरफ शराब माफिया, सत्तारूढ़ दलों और पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से कई गेलन शराब बिहार में पहुंच रही है. बता दें, बिहार में अप्रैल 2016 से शराब बंदी लागू है.
टाइम बम वाले आतंकी नहीं, शराब डिलीवरी करने वाले युवा, पोस्ट वायरल
  • 5/5
वहीं, राजद ने ट्वीट के जरिए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्र्वर पाण्डेय पर भी निशाना साधा है. राजद ने ट्वीट करके लिखा है 'सुनिए डीजिपी, पटना से एमबीबीएस का छात्र पिछले 11 अगस्त से गायब है लेकिन आप यूपी व मुंबई पुलिस पर ही बयानबाजी करते दिकते है. बिहार में न्याय पाने के लिए सबको सेलिब्रिटी ही बनाना पड़ेगा क्या?
Advertisement
Advertisement