scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये क्या! कोरोना को कुचलने के लिए हाथी पर निकले 'मोदी'!

ये क्या! कोरोना को कुचलने के लिए हाथी पर निकले 'मोदी'!
  • 1/5
बिहार के समस्तीपुर जिले में जब लोगों ने 'पीएम मोदी' को हाथी पर सवार होकर निकलते देखा तो हर कोई हैरान रह गया. देखने वालों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनके शहर में 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' हाथी पर सवार होकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दे रहे थे.

(Photo Aajtak)
ये क्या! कोरोना को कुचलने के लिए हाथी पर निकले 'मोदी'!
  • 2/5
 'पीएम नरेंद्र मोदी' को हाथी पर सवार देखकर लोगों ने सड़कों पर कोरोना को लेकर जागरुक करते उनकी आवाज सुनी. सब अपने- अपने घर से यह देख हैरान होने लगे. क्या सचमुच पीएम मोदी समस्तीपुर में हाथी पर सवार होकर कोविड- 19 को लेकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं. लोगों का हैरान होना लाजमी था. आखिर पीएम मोदी अचानक उनके शहर में कैसे आ गए.

(Photo Aajtak)
ये क्या! कोरोना को कुचलने के लिए हाथी पर निकले 'मोदी'!
  • 3/5
दरअसल पीएम मोदी की वेशभूषा में हाथी पर सवार होकर बिहार के समस्तीपुर के भूपेंद्र यादव ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया. यहां के कर्पूरी कॉलेज के प्रोफेसर भूपेंद्र यादव गुरुवार को शहर के लोगों से अनोखे अंदाज में मिले. वो पीएम मोदी के बोलने की नकल करते हुए लोगों को जागरुक करते दिखे. भूपेंद्र यादव ने कहा कि वो इस संकट के समय पीएम मोदी के नेतृत्व से काफी खुश हैं.

(Photo Aajtak)
Advertisement
ये क्या! कोरोना को कुचलने के लिए हाथी पर निकले 'मोदी'!
  • 4/5
पेशे से शिक्षक प्रो.भूपेंद्र को शहर की सड़कों पर उन्हें देख लोग हैरान रह गए.  अंदाज ऐसा कि आवाज सुनकर घर के झरोखे से ही लोगों ने उनका अभिवादन करना शुरू कर दिया.  इस अनोखी पहल को समाज के सभी वर्ग के लोगों ने सराहा है. जिस भी रास्ते से प्रोफेसर भूपेंद्र यादव का काफिला निकल रहा था, लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था. कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचा जाए. इसके बारे में वो लोगों में जागरूकता फैला रहे थे.  

(Photo Aajtak)
ये क्या! कोरोना को कुचलने के लिए हाथी पर निकले 'मोदी'!
  • 5/5
यह आइडिया पशु प्रेमी महेन्द्र प्रधान का है. पीएम मोदी के एक आह्वान पर लोगों ने जनता कर्फ्यू, थाली बजाना और दीया जलाना एक सकारात्मक सोच के तहत किया.  इसलिए पीएम मोदी के हमशक्ल को खोज कर उसे हाथी पर सवार कर कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया, जिससे लोगों पर इसका असर पड़े और समस्तीपुर के लोग लॉकडाउन का पालन पीएम मोदी का आदेश समझकर करें.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement