यह आइडिया पशु प्रेमी महेन्द्र प्रधान का है. पीएम मोदी के एक आह्वान पर लोगों ने जनता कर्फ्यू, थाली बजाना और दीया जलाना एक सकारात्मक सोच के तहत किया. इसलिए पीएम मोदी के हमशक्ल को खोज कर उसे हाथी पर सवार कर कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया, जिससे लोगों पर इसका असर पड़े और समस्तीपुर के लोग लॉकडाउन का पालन पीएम मोदी का आदेश समझकर करें.
(Photo Aajtak)