scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिकिनी में घूम रही थी लड़की, पुलिस से भिड़ंत का Video वायरल

बिकिनी में घूम रही थी लड़की, पुलिस अफसरों से भिड़ंत का Video वायरल
  • 1/10
मालदीव के एक बीच पर विदेशी महिला टूरिस्ट के साथ पुलिस ने आपत्तिजनक व्यवहार किया है. सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन पुलिस अफसर (पुरुष) महिला को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं. एक शख्स महिला के ऊपर तौलिया रखता दिखाई देता है.  (फोटो- twitter.com/MvCrisis)


बिकिनी में घूम रही थी लड़की, पुलिस अफसरों से भिड़ंत का Video वायरल
  • 2/10
घटना से जुड़ा वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने माफी मांगी है. बता दें कि मालदीव खूबसूरत बीच के लिए दुनियाभर में चर्चित है और बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां आते हैं.
(फोटो- twitter.com/MvCrisis)
बिकिनी में घूम रही थी लड़की, पुलिस अफसरों से भिड़ंत का Video वायरल
  • 3/10
ये मामला मालदीव के माफुशी आइलैंड का है. एक ब्रिटिश महिला बिकिनी पहनकर घूम रही थी. इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच गई. वीडियो में महिला पुलिस वालों से कहती है- 'आप मेरा यौन उत्पीड़न कर रहे हैं.' (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
बिकिनी में घूम रही थी लड़की, पुलिस अफसरों से भिड़ंत का Video वायरल
  • 4/10
मालदीव पुलिस सर्विस कमिश्नर मोहम्मद हामिद ने सार्वजनिक तौर से माफी मांगी है और कहा है कि अधिकारियों ने गलत तरीके से मामले को हैंडल किया. (प्रतीकात्मक फोटो)
बिकिनी में घूम रही थी लड़की, पुलिस अफसरों से भिड़ंत का Video वायरल
  • 5/10
वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि उन्हें गुरुवार की शाम शिकायत मिली थी कि एक महिला नशे में है और आपत्तिजनक कपड़े पहनी हुई है. अधिकारियों के पहुंचने पर महिला ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
बिकिनी में घूम रही थी लड़की, पुलिस अफसरों से भिड़ंत का Video वायरल
  • 6/10
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था और बाद में बिना किसी आरोप के उन्हें पुलिस स्टेशन से छोड़ दिया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
बिकिनी में घूम रही थी लड़की, पुलिस अफसरों से भिड़ंत का Video वायरल
  • 7/10
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हॉलिडे रिसॉर्ट में टूरिस्ट बिकिनी पहन सकते हैं, लेकिन माफुशी आइलैंड के बीच पर बिकिनी पहनना मना है. (प्रतीकात्मक फोटो)
बिकिनी में घूम रही थी लड़की, पुलिस अफसरों से भिड़ंत का Video वायरल
  • 8/10
पिछले साल फिलीपीन्स के बोराके आइलैंड पर भी एक ऐसा मामला सामने आया था. एक महिला टूरिस्ट के महज धागे की जैसी दिखने वाली बिकिनी पहनने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
बिकिनी में घूम रही थी लड़की, पुलिस अफसरों से भिड़ंत का Video वायरल
  • 9/10
धागे के बराबर बिकिनी पहनने वाली लिन जू तिंग पर फिलिपीन्स की पुलिस ने 3400 रुपये का जुर्माना भी लगाया था. लिन बॉयफ्रेंड के साथ फिलिपीन्स घूमने आई हुई थीं. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
बिकिनी में घूम रही थी लड़की, पुलिस अफसरों से भिड़ंत का Video वायरल
  • 10/10
ताइवान की रहने वाली 26 साल की लिन जू तिंग के ऊपर फिलिपीन्स पुलिस ने तब कार्रवाई की थी जब उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर किसी ने अपलोड कर दी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement