scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्लिंटन बोले- ऑफिस की टेंशन थी मोनिका लेविंस्की से संबंधों की वजह

क्लिंटन बोले- ऑफिस की टेंशन थी मोनिका लेविंस्की से संबंधों की वजह
  • 1/11
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने आखिरकार यह मान लिया है कि उन्होंने मोनिका लेविंस्की से शारीरिक संबंध बनाए थे. इसके पीछे उन्होंने कारण भी बताया. यह बात उन्होंने अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन पर हुलू नामक मीडिया संस्थान के डॉक्यूमेंट्री 'हिलेरी' में मानी. इस डॉक्यूमेंट्री में हिलेरी क्लिंटन के पूरे जीवन की कहानी को दिखाया गया है.
क्लिंटन बोले- ऑफिस की टेंशन थी मोनिका लेविंस्की से संबंधों की वजह
  • 2/11
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा कि जिस समय वे मोनिका लेविंस्की से मिले, उस समय वे काम के तनाव में चल रहे थे. हर दिन बहुत ज्यादा काम होता था. (फाइल फोटोः रायटर्स)
क्लिंटन बोले- ऑफिस की टेंशन थी मोनिका लेविंस्की से संबंधों की वजह
  • 3/11
काम के तनाव को कम करने के लिए बिल क्लिंटन ने मोनिका लेविंस्की के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. ये बात उन्होंने अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन पर हुलू नामक मीडिया संस्थान के डॉक्यूमेंट्री 'हिलेरी' में मानी. (फाइल फोटोः रायटर्स)
Advertisement
क्लिंटन बोले- ऑफिस की टेंशन थी मोनिका लेविंस्की से संबंधों की वजह
  • 4/11
बिल क्लिंटन ने इस डॉक्यूमेंट्री में मोनिका लेविंस्की से माफी भी मांगी है. साथ ही यह भी माना कि मोनिका के साथ उनके अफेयर की वजह से उनका जीवन नरक बन गया था. (फाइल फोटोः रायटर्स)
क्लिंटन बोले- ऑफिस की टेंशन थी मोनिका लेविंस्की से संबंधों की वजह
  • 5/11
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने यह भी कहा है कि जब आप सामान्य जीवन चाहते हैं और काम के भारी दबाव में होते हैं तो ऐसी गलतियां हो जाती हैं. (फाइल फोटोः रायटर्स)
क्लिंटन बोले- ऑफिस की टेंशन थी मोनिका लेविंस्की से संबंधों की वजह
  • 6/11
बिल क्लिंटन ने कहा कि 1998 में मोनिका लेविंस्की प्रकरण के बाद उनके जीवन में भारी उथलपुथल आ गया था. बिल और हिलेरी दोनों सार्वजनिक स्थानों पर कम दिखाई देते थे. (फाइल फोटोः रायटर्स)
क्लिंटन बोले- ऑफिस की टेंशन थी मोनिका लेविंस्की से संबंधों की वजह
  • 7/11
2018 में यह मामला एक बार और उछला था जब बिल क्लिंटन ने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि उन्हें मोनिका लेविंस्की से निजी तौर पर माफी मांगने की जरूरत नहीं है. (फाइल फोटोः रायटर्स)
क्लिंटन बोले- ऑफिस की टेंशन थी मोनिका लेविंस्की से संबंधों की वजह
  • 8/11
बिल क्लिंटन ने अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन की तारीफ करते हुए कहा कि बुरे समय में भी हिलेरी ने उनका साथ नहीं छोड़ा. जबकि, वो सारा सच जानती थीं. इसकी वजह से हमारा निजी जीवन काफी असंतुलित हो गया था. (फाइल फोटोः रायटर्स)
क्लिंटन बोले- ऑफिस की टेंशन थी मोनिका लेविंस्की से संबंधों की वजह
  • 9/11
हिलेरी क्लिंटन ने इस डॉक्यूमेंट्री में बताया है कि जब उनके पति ने उन्हें सच्चाई बताई थी तब वे पूरी तरह से हिल गई थीं. उन्हें इस बात का भरोसा नहीं हो रहा था कि बिल सच बोल रहे हैं. (फाइल फोटोः रायटर्स)
Advertisement
क्लिंटन बोले- ऑफिस की टेंशन थी मोनिका लेविंस्की से संबंधों की वजह
  • 10/11
हिलेरी ने माना कि जब उनके पति की सच्चाई सामने आई और बिल ने यह खुद उन्हें बताया तो उन्होंने उनका साथ देने का फैसला किया. (फाइल फोटोः रायटर्स)
क्लिंटन बोले- ऑफिस की टेंशन थी मोनिका लेविंस्की से संबंधों की वजह
  • 11/11
सबसे बुरी स्थिति तब सामने आई जब हिलेरी के सामने बिल ने मोनिका के साथ अपने अफेयर की बात अपनी बेटी चेलसी को बताई. बेटी ने उनपर सवालों की झड़ी लगा दी थी. कई महीनों तक नाराज थी. (फाइल फोटोः रायटर्स)
Advertisement
Advertisement