माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) पिछले कुछ समय से मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) के साथ अपने तलाक की वजह से चर्चा में रहे थे. इसके चलते बिल गेट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे हुए थे. इनमें एक खुलासा ये भी था कि बिल गेट्स ने सेक्स रैकेट सरगना जेफरी इपस्टीन (Jeffrey Epstein) के साथ काफी समय बिताया था. अब बिल गेट्स ने तमाम बातों पर अपनी राय रखी है.
65 साल के बिल गेट्स ने सीएनएन के शो पर शिरकत की और उन्होंने ये भी कहा कि एक्स-वाइफ मेलिंडा फ्रेंच गेट्स से तलाक के साथ ही उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा खत्म हो गया जिसने उन्हें दुख से भर दिया था. गौरतलब है कि इस तलाक की वजह को भी बिल गेट्स और जेफरी की दोस्ती के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.
दरअसल साल 2011 में गेट्स और जेफरी की मुलाकात हुई थी. साल 2013 में इन दोनों की दोस्ती के चलते गेट्स और मेलिंडा के बीच तनाव होने लगा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेलिंडा ने अपने दोस्तों से भी कहा था कि वह गेट्स और जेफरी की दोस्ती से बिल्कुल खुश नहीं हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गेट्स जेफरी के घर कई बार गए थे.
एक रिपोर्ट में ये भी सामने आया था कि साल 2019 में बिल गेट्स और जेफरी की मीटिंग पब्लिक होने के बाद ही मेलिंडा ने डिवोर्स के लिए अप्लाई करना शुरू किया था. गौरतलब है कि जेफरी एक बिजनेसमैन थे और उनके पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जैसी रसूखदार शख्सियतों के साथ भी दोस्ती थी.
हालांकि जेफरी पर सेक्स रैकेट चलाने और सेक्स क्राइम में शामिल होने के आरोप भी लग चुके थे. साल 2019 में उन्होंने जेल में सुसाइड कर लिया था. बिल गेट्स ने कहा कि मैंने उनके साथ काफी डिनर किए हैं. मैं उम्मीद करता था कि वो हमारे ग्लोबल हेल्थ प्रोजेक्ट के लिए फंड्स जुटाने में कामयाब होंगे जिनके बारे में वे बातें किया करते थे.
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि उनके साथ समय बिताना मेरी बहुत बड़ी गलती थी. जब मुझे एहसास हुआ कि वो सच नहीं है जिसका दावा जेफरी कर रहे हैं तो हमारा रिश्ता खत्म हो गया था. बता दें कि बिल गेट्स को लेकर ये भी खबरें सामने आई थीं कि वे मेलिंडा के साथ अपने तनावपूर्ण रिश्तों की बात भी जेफरी के साथ शेयर किया करते थे.
गौरतलब है कि बिल गेट्स ने साल 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का निर्माण किया था. उन्होंने साल 2000 में इस कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था. बिल गेट्स और मेलिंडा ने ग्लोबल स्तर पर गरीबी से लड़ने के लिए एक फाउंडेशन का निर्माण किया था और बिल ने अपनी कंपनी से इस्तीफे के बाद कहा था कि वे अपने फाउंडेशन पर फोकस करना चाहते हैं.