scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अरबपति बनाता था जबरन संबंध, करता था ऐसे डिमांड: रिपोर्ट

अरबपति बनाता था जबरन संबंध, करता था ऐसे डिमांड: रिपोर्ट
  • 1/10
अमेरिका में कसीनो इंडस्ट्री का बादशाह माने जाने वाले अरबपति पर अपने कर्मचारी से जबरन सेक्स करने और प्राइवेट मसाज के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है. वाल स्ट्रीट जर्नल और न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अरबपति बिजनेसमैन स्टीव वीन ने कई महिलाओं के साथ ऐसा किया. हालांकि, स्टीव ने खुद तमाम आरोपों को खारिज किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
अरबपति बनाता था जबरन संबंध, करता था ऐसे डिमांड: रिपोर्ट
  • 2/10
76 साल के अरबपति की पूर्व पत्नी एलेने ने कोर्ट में ये जानकारी दी थी कि स्टीव ने एक महिला के साथ दबाव बनाकर संबंध बनाए और बाद में उसे 7.5 मिलियन डॉलर रुपये सेटलमेंट के तौर पर दिए.
अरबपति बनाता था जबरन संबंध, करता था ऐसे डिमांड: रिपोर्ट
  • 3/10
वीन रिसॉर्ट्स के चेयरमैन और चीफ एग्जेक्यूटिव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है- "ये विचार कि मैंने कभी किसी महिला के साथ दुराचार किया है, ये हास्यास्पद है. हम एक ऐसी दुनिया में पहुंच गए हैं जहां लोग बिना सच के ही आरोप लगाते हैं."
Advertisement
अरबपति बनाता था जबरन संबंध, करता था ऐसे डिमांड: रिपोर्ट
  • 4/10
एक वर्कर के कहा कि अरबपति ने मसाज के बाद ब्लोजॉब की मांग की, लेकिन उन्होंने रिफ्यूज कर दिया. हालांकि, उन्हें प्राइवेट पार्ट का मसाज करना पड़ा. कुछ स्टाफ ने मीडिया को बताया कि अरबपति बिना अंडरवीयर के ही कसीनों में घूमता था, जिसकी वजह से महिलाएं वहां से भाग जाती थीं.
अरबपति बनाता था जबरन संबंध, करता था ऐसे डिमांड: रिपोर्ट
  • 5/10
कई महिलाएं अरबपति के सेक्शुअल ऑफर के दबाव से बचने के लिए बाथरूम में छिप जाती थीं तो कई फेक अप्वाइंटमेंट पर बिजी हो जाती थी.

अरबपति बनाता था जबरन संबंध, करता था ऐसे डिमांड: रिपोर्ट
  • 6/10
एक दूसरी महिला ने कहा कि 2005 में उनसे दबाव में संबंध बनाए गए थे, बाद में उन्होंने मामले को रिपोर्ट किया और अरबपति को कथित तौर से हर्जाना देना पड़ा.

अरबपति बनाता था जबरन संबंध, करता था ऐसे डिमांड: रिपोर्ट
  • 7/10
पूर्व पत्नी की ओर से कोर्ट में मामला सामने लाने के बाद मीडिया ने अरबपति से जुड़े मामलों की तफ्तीश की. इसमें ये सामने आया है कि उन्होंने कई मौकों पर महिलाओं के साथ यौन हिंसा की है.
अरबपति बनाता था जबरन संबंध, करता था ऐसे डिमांड: रिपोर्ट
  • 8/10
स्टीव ने एलेन से 1963 में शादी की थी, 1986 में तलाक हो गया था. दोनों ने 1991 में दोबारा शादी की और 2010 में फिर से तालाक हो गया.
अरबपति बनाता था जबरन संबंध, करता था ऐसे डिमांड: रिपोर्ट
  • 9/10
लास वेगास के होटल और कसीनों में महिला स्टाफ के साथ यौन दुर्व्यवहार करने के आरोप अरबपति पर लगे हैं. दुनिया में सबसे सफल कसीनों संचालकों में स्टीव की गिना जाता है.
Advertisement
अरबपति बनाता था जबरन संबंध, करता था ऐसे डिमांड: रिपोर्ट
  • 10/10
वाल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी तफ्तीश के लिए 150 लोगों से बात की जो स्टीव के यहां नौकरी करते हैं या करते थे.
Advertisement
Advertisement