आपने दावतें खायी होंगी जहां कुछ भी अच्छा होने पर हजारों मेहमान जुटते हैं और वो साथ खाना-पीना खाकर खुशियां मनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी पक्षियों की दावत देखी है. चेन्नई में एक शख्स ऐसे हैं जो हर रोज पक्षियों के लिए दावत का इंतजाम करते हैं और उनके मेहमान 1000-2000 नहीं बल्कि पूरे 5000 पक्षियां होती हैं. इनकी दावत में ज्यादातर तोते होते हैं. इसलिए उन्हें अब लोग बर्डमैन के नाम से भी पुकारते हैं क्योंकि वो हर दिन 5000 पक्षियों का पेट भरते हैं.
इस बर्डमैन का नाम सेकर है. सेकर पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन और एंटीक कैमरा के विशेषज्ञ रिपेयरमैन हैं. ये रोज हजारों पक्षियों को भोजन कराते हैं जिसमें खासतौर पर तोते होते हैं. अब तो इन पक्षियों को भी सेकर का घर याद हो गया है और वो हर दिन भोजन के समय वहां इकट्ठा होने लगते हैं. पक्षियां सेकर के घर के आसपास तारों और अन्य चीजों पर बैठे होते हैं और अपने अन्नदाता का इंतजार करते हैं. बीत 17 सालों से सेकर ने इन पक्षियों की उम्मीद को भी कभी नहीं तोड़ा है.
सेकर और तोते के बीच की यह विशेष प्रेम कहानी दिसंबर 2004 में शुरू हुई, जब चेन्नई में एक घातक सुनामी आई थी. सेकर ने उस दौरान अपने छत सुनामी से बचे तोते को बचा हुआ चावल खाने की कोशिश करते देखा. सेकर ने उन्हें भोजन दिया. जल्द ही तोते रोज उसकी छत पर जाने लगे. उनकी संख्या हजारों को पार कर गई. एक आदमी और पक्षियों के बीच इस खूबसूरत संबंध की ये तस्वीरें गवाही दे रही हैं.
उन्होंने बताया कि अब यह काम उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. हर दिन वो शाम को पांच बजे पक्षियों के लिए इस भोजन का विशेष इंतजाम करते हैं. इसकी तैयारी वो तीन बजे से शुरू करते हैं जो चार बजे तक पूरा होता है. इसके बाद एक घंटे में पक्षियों का आना शुरू हो जाता है.
सेकर पक्षियों को खाना खिलाने के लिए सुबह से लेकर दोपहर तक काम करते हैं ताकि उससे जो आमदनी हो वो उन पैसों से पक्षियों के लिए अन्न खरीद सकें. वो अभी किराए के घर में रहते हैं और उन्होंने तोते को खाना खिलाने के अलावा ऐसे कैमरों का भी संग्रह किया है जो कई दशक पुराने हैं. वो एक खुद का घर चाहते हैं ताकि वो चिड़ियों के लिए और अच्छी व्यवस्था कर सकें.