scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्या उर्दू की जगह संस्कृत में लिखा गया स्टेशन का नाम, रेलवे ने बताया सच

क्या उर्दू की जगह संस्कृत में लिखा गया स्टेशन का नाम, रेलवे ने बताया सच
  • 1/6
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को एक तस्वीर को ट्वीट किया और बताया कि अब देहरादून रेलवे स्टेशन के नाम को बोर्ड पर संस्कृत में भी लिखा गया है. उन्होंने जो तस्वीर ट्वीट की थी उसमें देहरादून हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा उर्दू की जगह संस्कृत में भी देहरादूनम लिखा हुआ था.
क्या उर्दू की जगह संस्कृत में लिखा गया स्टेशन का नाम, रेलवे ने बताया सच
  • 2/6
हालांकि संबित पात्रा के इस ट्वीट के बाद रेलवे ने साफ कर दिया कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और स्टेशन पर ऐसा कुछ नहीं किया गया है. सूत्रों ने बताया कि साल 2019 के जनवरी महीने में बीजेपी के एक विधायक ने ऐसा करने के लिए जरूर रेल मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी. इसके पीछे उन्होंने यह दलील थी कि उत्तराखंड में संस्कृत को दूसरी भाषा का दर्जा प्राप्त है इसलिए ऐसा किया जाए.
क्या उर्दू की जगह संस्कृत में लिखा गया स्टेशन का नाम, रेलवे ने बताया सच
  • 3/6
बीते साल 17 सितंबर को रेल मंत्रालय ने यह चिट्ठी देहरादून के जिला प्रशासन को भेज दी और कहा कि आधिकारिक तौर पर ऐसा करने के लिए विचार किया जाए. हालांकि देहरादून के कलेक्टर की तरफ से इस पर कोई उत्तर नहीं दिया गया था.
Advertisement
क्या उर्दू की जगह संस्कृत में लिखा गया स्टेशन का नाम, रेलवे ने बताया सच
  • 4/6
सूत्रों के मुताबिक संबित पात्रा ने जिस बोर्ड की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया वो देहरादून रेलवे स्टेशन का नहीं है बल्कि उस बोर्ड का है जिसपर बतौर सैंपल उर्दू की जगह संस्कृत भाषा में देहरादूनम लिखकर देखा गया था.
क्या उर्दू की जगह संस्कृत में लिखा गया स्टेशन का नाम, रेलवे ने बताया सच
  • 5/6
हालांकि कुछ स्थानीय संस्थाओं द्वारा इसका विरोध किए जाने के बाद इस कार्य को रोक दिया गया था. इस मामले में उत्तर रेलवे के प्रवक्ता से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
क्या उर्दू की जगह संस्कृत में लिखा गया स्टेशन का नाम, रेलवे ने बताया सच
  • 6/6
सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें दो तस्वीरें थी. एक तस्वीर में देहरादून रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर उर्दू में लिखा था जबकि दूसरे पर संस्कृत में देहरादूनम लिखा हुआ दिखाई दे रहा था. इस ट्वीट को  95000 हजार लोगों ने लाइक किया था जबकि 18 हजार बार से ज्यादा इसे रिट्वीट किया गया था.
Advertisement
Advertisement