scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

MP: मंत्री की कार के शीशे पर थी काली फिल्म, पुलिस ने किया चालान

mp minister car challan
  • 1/6

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री की काले शीशे वाली गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया. शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री दो दिवसीय दौरे पर आए थे. हालांकि जिस गाड़ी का चालान हुआ, वो प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई थी. चालान के बाद कार के शीशों से काली फिल्म हटाई गई. इसके बाद वे गंतव्य की ओर रवाना हो सके.  

mp minister car challan
  • 2/6

मध्य प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री राम खेलावन 6 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर शहडोल पहुंचे. यहां उन्हें अन्न उत्सव कार्यक्रम में भाग लेना था. मंत्री राम खेलावन को प्रशासन की ओर से एक इनोवा कार उपलब्ध कराई गई थी. इस कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी. 

mp minister car challan
  • 3/6

मंत्री राम खेलावन ने बताया कि जब उनका ​काफिला आगे बढ़ा, तो उनकी नजर कार के शीशों पर गई. कार के शीशों पर काली फिल्म प्रतिबंधित है. ये देखकर उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को बुलाकर अपनी कार का खुद ही चालान करा दिया. 

Advertisement
 mp minister car challan
  • 4/6

मंत्री के निर्देश के बाद ट्रैफिक सूबेदार ने गाड़ी का चालान कर 500 रुपये का जुर्माना वसूला, इसके बाद कार के शीशों से काली फिल्म भी उतार दी गई. हालांकि इसके बाद मंत्री को दूसरी गाड़ी उपलब्ध कराई गई,​ जिससे वे गंतव्य की ओर रवाना हो सके. 

mp minister car challan
  • 5/6

इस मामले में मंत्री राम खेलावन से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि गाड़ी का चालान खुद ही कराया. उन्होंने कहा कि उन्हें काले शीशे वाली गाड़ी में क्यों बिठाया गया ? हालांकि मंत्री ने चालान का पैसा खुद ही अपनी जेब से दिया. 

mp minister car challan
  • 6/6

यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी ने कहा कि प्रभारी मंत्री राम खेलावन जिस गाड़ी में सफर कर रहे थे, उसके शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कर के 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

Advertisement
Advertisement