scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

NASA ने अंतरिक्ष में खोजा Corona जो गायब हुआ फिर वापस आ गया

NASA ने अंतरिक्ष में खोजा Corona जो गायब हुआ फिर वापस आ गया
  • 1/5
अंतरिक्ष में पहली बार कोरोना मिला है. वह भी ऐसा कोरोना जो गायब हो कर वापस आ जाता है. इस कोरोना को देखकर NASA के वैज्ञानिक हैरान हैं. क्योंकि, अभी तक अंतरिक्ष में कोरोना गायब होता था तो वापस नहीं आता था. लेकिन इस बार एक बेहद विशालकाय ब्लैक होल के चारों तरफ मौजूद कोरोना गायब होकर वापस आ गया. (फोटोः NASA)
NASA ने अंतरिक्ष में खोजा Corona जो गायब हुआ फिर वापस आ गया
  • 2/5
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने अपनी गैलेक्सी से बाहर एक विशालकाय ब्लैक होल खोजा. जिसके चारों तरफ गहरे नारंगी रंग के गर्म गैस की लेयर है. इस ब्लैक होल से इतनी तेज एक्स-रे ग्लो निकल रही है जो धरती से 30 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है. लेकिन इसका एक्स-रे ग्लो धरती से दूरबीन के जरिए देखा जा सकता है. (फोटोः NASA)
NASA ने अंतरिक्ष में खोजा Corona जो गायब हुआ फिर वापस आ गया
  • 3/5
इस ब्लैक होल के चारों तरफ सफेद-नीले रंग का कोरोना घूम रहा था. यह ब्लैक होल से 100 गुना ज्यादा चमकदार और गर्म था. वैज्ञानिक ये देख कर हैरान थे कि यह कोरोना गायब होकर वापस आ गया.   (फोटोः NASA)

Advertisement
NASA ने अंतरिक्ष में खोजा Corona जो गायब हुआ फिर वापस आ गया
  • 4/5
इस ब्लैक होल जिस गैलेक्सी में है, उसका नाम है 1ES 1927+654. इस ब्लैक होल के बाहर चक्कर लगा रहा कोरोना हर 40 दिन में खत्म होकर वापस आ जा रहा है. वैज्ञानिकों के समझ में ये नहीं आ रहा है कि क्या कोई तारा बनने के प्रयास में है. या बनने से पहले ही खत्म हो जा रहा है. (फोटोः NASA)
NASA ने अंतरिक्ष में खोजा Corona जो गायब हुआ फिर वापस आ गया
  • 5/5
चिली के सैंटियागो स्थित डिएगो पोर्टेल्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्लाउडियो रिकी ने बताया कि ब्लैक होल्स के चारों तरफ कोरोना होते हैं लेकिन वो गायब होने के बाद वापस नहीं आते. लेकिन इस ब्लैक होल का कोरोना अजीब है. इसे समझ पाना मुश्किल हो रहा है. (फोटोः NASA)
Advertisement
Advertisement