ग्वालियर की एक घनी बस्ती में रात के समय काला तेंदुआ दिखने से आसपास के इलाके में खौफ पैदा हो गया है. वन विभाग अब तेंदुए की खोज में घूम रहा है कहीं यहां कोई हादसा न हो जाए.
ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी, पुलिस हिल व आसपास के इलाके में सैर पर जाने वाले खौफ में हैं. आमखो की घनी बस्ती में रात के वक्त काला तेंदुआ दिखा है.
सीसीटीवी फुटेज में उसकी चहलकदमी कैद हुई है. इसके बाद वन विभाग को भी इसकी सूचना की गई है. वीडियो फुटेज और मौके पर मिले फुटमार्क के आधार पर तेंदुआ होने की पुष्टि हुई है.
अब वन विभाग तेंदुए की खोजबीन में लगा है. कहीं वो किसी इंसान या जानवर को अपना शिकार न बना ले. इसे लेकर सरकारी अमला भी टेंशन में है.