scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आखिर चीन क्यों पड़ा है ब्लैक टॉप के पीछे, देखिए विशेष तस्वीरें...

Black Top Exclusive Image Pangong Lake
  • 1/7

चीन ने लद्दाख के पैंगोंग लेक के आसपास से तीन दिन में तीन बार घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन हर बार उसे भारतीय सैनिकों के सामने दुम दबाकर भागना पड़ा. चीनी सैनिकों ने 29-20 अगस्त की रात, फिर 31 अगस्त की रात और 1 अगस्त को ब्रिगेडियर कमांडर स्तर की बात चल रही थी, तब घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन हर बार उसे नाकामी हासिल हुई. इस बीच चीन का सबसे बड़ा फोकस है ब्लैक टॉप यानी काला टॉप. आइए आपको दिखाते हैं ब्लैक टॉप की एक्सक्लूसिव तस्वीरें... (सभी फोटोः अशरफ वानी)

Black Top Exclusive Image Pangong Lake
  • 2/7

चीन ने घुसपैठ की सबसे पहली कोशिश 29-30 अगस्त की रात में की. फिर 31 अगस्त की रात को चीन ने एक और कोशिश की. 29-30 की रात को चीन ने पैंगोंग इलाके के दक्षिणी क्षेत्र में आने की कोशिश की थी. 31 की रात को चीनी जवान ब्लैक टॉप के पास आना चाहते थे. जब चीनी जवान उस ओर बढ़े तो भारतीय जवानों ने उन्हें मेगाफोन पर ही चेतावनी दी. चीनी उल्टे पांव लौटे. 1 अगस्त को बातचीत के समय चुमार से घुसपैठ की कोशिश की गई और विफल रही. 

Black Top Exclusive Image Pangong Lake
  • 3/7

सूत्रों की मानें, तो चीन की ओर से 7-8 बड़े वाहन भारतीय सीमा की ओर आने लगे, लेकिन चेपूज़ी कैंप के पास जहां भारतीय सेना के जवान पहले से मुस्तैद से उन्हें आगे ना बढ़ने दिया. अब भारतीय सेना की ओर से इस इलाके में अपने सैनिकों को तैनात कर दिया गया है. चीनी सेना की लगातार उकसाने वाली हरकतों के बाद भारतीय सेना इस वक्त हाई अलर्ट पर है. चीन चाहता है कि वह किसी भी तरह से ब्लैक टॉप पर कब्जा कर ले, ताकि पैंगोंग लेक के दक्षिण हिस्से में भारतीय सेना की गतिविधियों पर नजर रख सके.

Advertisement
Black Top Exclusive Image Pangong Lake
  • 4/7

चीन के द्वारा लगातार घुसपैठ की कोशिशों पर भारत ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि चीन ने लगातार बॉर्डर पर उकसाने वाले काम किए हैं. घुसपैठ की कोशिश की है. हमने चीन के सामने डिप्लोमेटिक और मिलिट्री लेवल पर इस मसले को उठाया है. 
 

Black Top Exclusive Image Pangong Lake
  • 5/7

इसी विवाद पर मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजित डोभाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और ताजा हालात के बारे में जाना. बॉर्डर पर चुशूल इलाके में अब भी ब्रिगेडियर कमांडर लेवल की बात कर मसले को शांत करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन चीन है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

Black Top Exclusive Image Pangong Lake
  • 6/7

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि तनाव को कम करने के लिए सैन्य स्तर की बातचीत हो रही है, लेकिन इसी बीच चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की एक बार फिर कोशिश की. अनुराग ने कहा कि हमने राजनयिक और सैन्य माध्यम से चीन के सामने मामला उठाया. हमने कहा है कि वो अपने सैनिकों को उत्तेजक कार्रवाई करने से बचने का निर्देश दें. ब्लैक टॉप के आसापस सैनिकों की तैनाती कर दी गई है. 

Black Top Exclusive Image Pangong Lake
  • 7/7

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्त्व ने कहा कि तनाव को कम करने के लिए सैन्य स्तर की बातचीत हो रही है, लेकिन इसी बीच चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की एक बार फिर कोशिश की. अनुराग ने कहा कि हमने राजनयिक और सैन्य माध्यम से चीन के सामने मामला उठाया. हमने कहा है कि वो अपने सैनिकों को उत्तेजक कार्रवाई करने से बचने का निर्देश दें.

Advertisement
Advertisement