गुजरात में 'ढबुडी बाबा' के नाम से चर्चित तथाकथित एक ढोंगी का पर्दाफाश हुआ है. 'ढबुडी बाबा' के नाम से अपना धंधा चलाने वाले धीरज ओड की शक्ल कभी किसी ने नहीं देखी लेकिन जैसे ही उसकी पोल खुली वो मौके से फरार हो गया.
दिलचस्प बात यह है कि ढबुडी बाबा अपने साथ एक खिलौने वाली गुड़िया रखते थे और अपने चेहरे को चुन्नी से ढक कर लोगों की समस्या का समाधान करते थे. ढबुडी बाबा बीते कई सालों से धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैला रहे थे और इनकी भक्तों की सूची में नेता, विधायक से लेकर पुलिसकर्मी तक शामिल थे.
इस ढबुडी बाबा पर लोग मन्नत पूरी होने पर श्रीफल, अगरबत्ती, चुन्नी और पैसों का चढ़ावा चढ़ाया करते थे जिससे इस ढोंगी ने करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई.
खासबात यह है कि इस ढोंगी बाबा के कार्यकर्ता वैसे लोगों का वीडियो बनाते थे जो बाबा के पास अपनी समस्या लेकर आते थे. वो उनसे वहां आने का कारण पूछते और फिर समाधान हो जाने पर उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया के जरिए वायरल करते थे जिससे भीड़ इकट्ठी की जाती थी.
ये ढोंगी बाबा अपने पास जो खिलौने वाली गुड़िया रखता था उसे गुजरात में ढबुडी भी कहा जाता है इसलिए लोग इसे ढबुडी बाबा भी कहने लगे. ढबुडी बाबा यूट्यूब चैनल के जरिए भी अंधविश्वास को बढ़ावा देते थे. सोशल मीडिया पर बाबा के लाखों समर्थक थे.