इस दुनिया में अगर इंसान को सबसे ज्यादा डर किसी से लगता है तो वो है सांप. इसे देखते ही अच्छे-अच्छे साहसी लोगों को भी पसीना आने लगता है. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि सांपों की ऐसी भी प्रजातियां हैं धरती पर जो देखने में बेहद सुंदर लगती हैं. उनके पास कुछ ऐसा आकर्षण होता है जो आपको अन्य जीव-जंतुओं में दिखाई नहीं देगा.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लाल गुलाब पर नीले रंग के सांप का बच्चा बैठा हुआ है. हालांकि यह सांप जितना खतरनाक है उसकी तस्वीर उतनी ही आकर्षक भी है.
ट्विटर यूजर gunnrosesgirl3 ने इस छोटी सी वीडियो क्लिप को शेयर किया है जिसमें सांप की दुर्लभ प्रजाति ब्लू पिट वाइपर लाल गुलाब पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. लाल और नीले रंगों वाला यह सुंदर दृश्य देखकर लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी तारीफ भी हो रही है.
बता दें कि सांप की दुर्लभ प्रजाति ब्लू पिट वाइपर को बेहद खतरनाक और जहरीला माना जाता है. इस प्रजाति के सांप काफी आक्रामक भी होते हैं और यह ज्यादातर इंडोनेशिया के कम सुंडा द्वीपों पर पाए जाते हैं. इसमें भी नीले रंग को अत्यंत दुर्लभ माना जाता है.
ऑस्ट्रेलियाई पत्रिका में प्रकाशित लेख में इस सांप के बारे में ज्यादा जानकारी दी गई है. मैगजीन में प्रकाशित लेख में लिखा गया है, "इसे आप देख सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते क्योंकि वास्तव में यह बेहद आक्रमक होते हैं जिसके साथ आप कुछ भी गड़बड़ करना नहीं चाहेंगे.
यहां देखिए वीडियो
This is quite an aggressive predator called the white-lipped island pit viper (Trimeresurus insularis), found on the lesser Sunda islands of Indonesia
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) April 12, 2021
the blue variety is rare, and only occurs in places such as Komodo Islands pic.twitter.com/dv4blylHzd