scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लाल गुलाब को घेरे बैठा रहा दुर्लभ ब्लू पिट वाइपर सांप, वीडियो वायरल

Blue pit viper
  • 1/5

इस दुनिया में अगर इंसान को सबसे ज्यादा डर किसी से लगता है तो वो है सांप. इसे देखते ही अच्छे-अच्छे साहसी लोगों को भी पसीना आने लगता है. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि सांपों की ऐसी भी प्रजातियां हैं धरती पर जो देखने में बेहद सुंदर लगती हैं. उनके पास कुछ  ऐसा आकर्षण होता है जो आपको अन्य जीव-जंतुओं में दिखाई नहीं देगा. 

Blue pit viper
  • 2/5

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लाल गुलाब पर नीले रंग के सांप का बच्चा बैठा हुआ है. हालांकि यह सांप जितना खतरनाक है उसकी तस्वीर उतनी ही आकर्षक भी है. 

Blue pit viper
  • 3/5

ट्विटर यूजर gunnrosesgirl3 ने इस छोटी सी वीडियो क्लिप को शेयर किया है जिसमें सांप की दुर्लभ प्रजाति ब्लू पिट वाइपर लाल गुलाब पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. लाल और नीले रंगों वाला यह सुंदर दृश्य देखकर लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी तारीफ भी हो रही है.

Advertisement
Blue pit viper
  • 4/5

बता दें कि सांप की दुर्लभ प्रजाति ब्लू पिट वाइपर को बेहद खतरनाक और जहरीला माना जाता है. इस प्रजाति के सांप काफी आक्रामक भी होते हैं और यह ज्यादातर इंडोनेशिया के कम सुंडा द्वीपों पर पाए जाते हैं. इसमें भी नीले रंग को अत्यंत दुर्लभ माना जाता है.

Blue pit viper
  • 5/5

ऑस्ट्रेलियाई पत्रिका में प्रकाशित लेख में इस सांप के बारे में ज्यादा जानकारी दी गई है. मैगजीन में प्रकाशित लेख में लिखा गया है, "इसे आप देख सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते क्योंकि वास्तव में यह बेहद आक्रमक होते हैं जिसके साथ आप कुछ भी गड़बड़ करना नहीं चाहेंगे.

यहां देखिए वीडियो

 

Advertisement
Advertisement