वेनेजुएला में करीब पांच महीने पहले लापता हुई 19 साल की लड़की का शव एक फ्रीजर में मिला है. 19 साल की एना गैब्रिएला मदीना ब्लैंको की लाश 29 जुलाई को वेनेजुएला के अरागुआ राज्य में घर में मिली थी. बेहद कम उम्र मां बन चुकी यह युवती अपने पीछे चार साल के बेटे को छोड़कर गई है. (तस्वीर - Ana Gabriela Blanco)
जांचकर्ता अब हत्या के इस मामले में उसके प्रेमी की तलाश कर रहे हैं. अधिकारियों को मानना है कि उसे 50 बार चाकू मारा गया था. एना के गायब होने पर लोग शुरुआत में इसलिए परेशान नहीं हुए क्योंकि कथित तौर पर वो ज्यादातर अलग-अलग शहरों की यात्रा करती थी और अपने परिवार से भी छिटपुट संपर्क ही रखती थी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
जांचकर्ताओं ने एना के शव को फ्रीजर के अंदर नग्न हालत में पाया. उसके हाथ बंधे हुए थे और उसका सिर उसके पैरों के बीच था. जांचकर्ताओं को बाद में पता चला कि उसके पूरे शरीर पर चाकू के कई घाव थे. (तस्वीर - Ana Gabriela Blanco)
उसके पूर्व साथी को एना के बेटे का पिता माना जाता है. अधिकारियों के मुताबिक हत्या का आरोपी उसका पति कुछ समय से एना गैब्रिएला की तलाश करने का दिखावा कर रहा था ताकि किसी को शक ना हो. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
स्थानीय मीडिया के अनुसार 19 साल की एना को उसके पड़ोसियों ने आखिरी बार फरवरी महीने में देखा था. एना अक्सर वेनेजुएला की राजधानी कराकास की यात्रा करती थी, इसलिए अपने गृहनगर से उसकी अनुपस्थिति को असामान्य नहीं माना जाता था. (सांकेतिक तस्वीर / Getty)