इस तरह से परेशान करना किसी को मानसिक रूप से तोड़ देता है तो वहीं कुछ लोग इसे अपनी ताकत बना लेते हैं. ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जहां बुलीइंग (रंग-रूप को चिढ़ाना) से परेशान होकर एक लड़की ने खूबसूरती की मिसाल कायम कर दी जो अपने आपमें किसी करारे जवाब से कम नहीं है. (Photo- Instagram)