90's की पॉपुलर फिल्म 'बॉर्डर' को 20 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी. वैसे तो इस फिल्म के डॉयलॉग्स, एक-एक सीन और गाना आईकॉनिक है. लेकिन सनी देओल द्वारा सुबेदार मथुरा दास वाल सीन सबसे पॉपुलर हुआ था.
इस सीन सुबेदार मथुरा दास सनी देओल से छुट्टी का जश्न मनाने पर काफी डांट खाता है और फिल्म के अंत में मारा जाता है. मथुरा दास के इस किरदार को निभाया था एक्टर सुदेश बैरी ने.
गौरतलब है कि 'बॉर्डर' फिल्म में सुदेश को डायरेक्टर जेपी दत्ता ने सनी देओल के जेसीओ सरदार के रोल के लिए बुलाया था. सुदेश के मुताबिक उस वक्त मेरे बाल बड़े-बड़े हुआ करते थे.
हालांकि मुझे सरदार का रोल नहीं करना था. ऐसे में मैं छोटे-छोटे बाल कटाकर उनके सामने पहुंचा. उन्होंने मेरे मन की बात भांप ली और मुझे मथुरा दास का रोल दे दिया था.
गौरतलब है कि सुदेश बैरी साल 2001 में आई बी ग्रेड फिल्म वात्स्यायन कामसूकत्र में भी काम कर चुके हैं. फिलहाल वह कलर्स के 'शक्ति एक अहसास की', लाइफ ओके के 'प्रेम या पहली-चंद्रकांता' और स्टार प्लस पर आने वाले शो 'कोई लौट के आया है' में नजर आ रहे हैं.
सुदेश ने साल सन् 1988 में आई फिल्म 'खतरों के खिलाड़ी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें पहचान साल 1990 में आई फिल्म 'घायल' से मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल के जेल के साथी का किरदार निभाया था.
यही नहीं यश चोपड़ा की फिल्म डर में शाहरुख खान का रोल पहले सुदेश बैरी को ऑफर किया गया था. सुदेश के मुताबिक कुछ कारणों के चलते उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था.
टेलीविजन सीरियल में वो सबसे पहले बीआर चोपड़ा के सीरियल 'महाभारत' में विचित्रवीर्य का छोटा सा किरदार निभाया था. इसके बाद वो 1992 में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल 'कशिश' में दिखे थे. इसमें वो एक्ट्रेस मालविका तिवारी के साथ लीड रोल में थे.
हालांकि उन्हें ज्यादा पॉपुलरिटी सपोर्टिंग एक्टर और विलेन के किरदारों में मिली थी. उन्होंने कई फिल्मों जैसे 'वंश', 'युद्धपथ' में लीड रोल किया था. टीवी सीरियल में वह अंदाज', 'सीआईडी ऑफिसर', 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो', 'बेगुसराय' जैसे सीरियल में नजर आए थे.
बॉर्डर के अलावा वह जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी', 'एलोसी कारगिल' और 'टैगोर चार्ली' जैसी देशभक्ति वाली फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.