मॉर्डन यूथ में डेट पर जाने का कल्चर काफी तेजी से बढ़ा है. युवा पहली डेट के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं, ऐसे में यदि कोई इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हो और उसका पार्टनर ऐन वक्त पर भाग जाए, तो कैसा लगेगा? जाहिर है शर्मिंदगी झेलनी होगी. ऐसा ही कुछ हुआ सिंगलटन सामंथा के साथ. वह अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए तैयार थी, लेकिन जैसे ही लड़के ने उसे देखा, तो भाग गया. लड़की द्वारा शेयर की गई ये रियल स्टोरी वायरल हो रही है. (फोटो/SAMANTHALEANNE)
सिंगलटन सामंथा ने वीडियो शेयर करते हुए पूरी घटना बताई. उसका कहना है कि 'जब उसके साथ ये सब हुआ, तो वो हैरान रह गई. उसे समझ नहीं आ रहा था, कि पार्टनर ने आखिर उसके साथ ऐसा क्यों किया?' सामंथा के इस वायरल वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. (फोटो/SAMANTHALEANNE)
उसने बताया कि इस डेट पर जाने के लिए दोनों ने पिछले सप्ताह योजना बनाई थी. सामंथा इस डेट पर जाने के लिए काफी उत्साहित थी, लेकिन इस रात ऐसा कुछ उसके साथ होगा, उसने सोचा नहीं था. वह बॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही थी. वो उसे लेने के लिए आ रहा था. (फोटो/SAMANTHALEANNE)
सामंथा ने वीडियो में बताया कि वह रास्ते में चल रहा था, इसलिए उसने इंतजार करने का फैसला किया. जैसे ही लड़के की कार वहां पहुंची, तो वो खुश हो गई. वह कार के पास पहुंची, तो लड़के ने कार को वहां से तेजी से दौड़ा दिया और वह वहीं पर खड़ी रह गई. (फोटो/SAMANTHALEANNE)
उसने बताया कि "वह उसे अकेला छोड़कर वहां से जा चुका था. हैरानी की बात ये थी, कि न तो उसने कुछ बताया और न ही कोई बात की. उसे बेहद ही बुरा महसूस हो रहा था. वह समझ नहीं पा रही थी, कि आखिर उसके साथ ये क्यों हुआ है." (फोटो/SAMANTHALEANNE)
सामंथा द्वारा इस स्टोरी को शेयर किए जाने के बाद फॉलोअर्स की जहां उसके साथ सहानुभूति थी, तो वहीं लड़के के खिलाफ कमेंट्स कर आक्रोश भी जताया. एक यूजर ने लिखा है कि "तुम सुंदर हो, इस तरह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है." (फोटो/SAMANTHALEANNE)