पति को ठिकाने लगाने के लिए प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने खतरनाक साजिश का ताना-बाना रचा. पहले पति को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी फिर अपने प्रेमी को रात में घर बुलाया. पत्नी, पति की छाती पर बैठी और उसके दोनों हाथ पकड़ लिए तो दूसरी तरफ प्रेमी ने चाकू से पत्नी के सामने ही पति पर दनादन वार किए. पत्नी ने भी पति को चाकुओं से गोदा. फिर रोते-बिलखते शोर मचाने लगी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्त में लिया. ये घटना बिहार के सहरसा जिले की है.