पश्चिम बंगाल में अब तक आपने राजनीतिक रैली, प्रदर्शन और धरने देखे होंगे. लेकिन यदि हम यह कहें कि एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए धरने पर बैठ गया तो आपको जरूर हैरानी होगी.
दरअसल, पश्चिम बंगाल के धुपगुरी के रहने वाले अनंत बर्मन और लिपिका के बीच पिछले आठ साल से प्रेम संबंध चल रहा था. तभी अचानक प्रेमिका लिपिका ने प्रेमी अनंत बर्मन से बात करना बंद कर दी.
प्रेमी अनंत बर्मन को लगा कि शायद उसकी प्रेमिका लिपिका उससे नाराज चल रही है, लेकिन कुछ दिन बाद लिपिका ने अपने सोशल मीडिया पर सभी अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिए.
प्रेमी अनंत बर्मन को शक हुआ तो उसने किसी तरह प्रेमिका लिपिका के घर का पता निकाला. लिपिका के करीबियों से अनंत को यह पता लगा कि लिपिका की कहीं शादी तय हो गई है.
इससे आहत प्रेमी अनंत बर्मन प्रेमिका लिपिका के घर के सामने धरने पर बैठ गया और भूख हड़ताल शुरू कर दी. अनंत अपने हाथ में एक पोस्टर भी लिए हुआ था जिसमें उसने लिख रखा था कि 'मेरे आठ साल मुझे लौटा दो'.
सड़क पर धरने पर बैठे प्रेमी अनंत बर्मन पर आने जाने वालों की नजर पड़ी तो उनके पास भीड़ जमा हो गई. उनकी बात सुनकर लोग भी अनंत के समर्थन में आ गए.
इस बीच जिस लड़के से लिपिका की शादी तय हुई वह भी मौके पर आया और अनंत पर उसकी नजर पड़ी. युवक ने पुलिस बुलाई इसके बावजूद अनंत धरने से नहीं हटा. उसकी भूख हड़ताल जारी रही.
अनंत की सेहत खराब होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और लिपिका उससे शादी के लिए राजी हो गई. इसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचाई.