scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिहार: शोरूम में साड़ियों के साथ बेची जा रही थी ब्रांडेड शराब, इस तरह पहुंची पुलिस और फिर...

Liquor in saree showroom
  • 1/6

बिहार में शराब पर रोक है, लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया हावी हैं. शराब तस्करी के लिए नये हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया हाजीपुर में, जहां बाजार में स्थित एक साड़ी शोरूम से शराब का कारोबार किया जा रहा था. पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए जाल बिछाया. सादा कपड़ों में पुलिस टीम ग्राहक बनकर इस शोरूम पर शराब लेने पहुंची. जिसके बाद शोरूम में चल रहे इस पूरे खेल का खुलासा हो सका. 

Liquor in saree showroom
  • 2/6

बिहार में शराब बंदी है, लेकिन शराब के कारोबार का एक से एक नायाब तिकड़म सामने आता रहा है. ताजा मामला हाजीपुर का है, जंहा एक बड़े फैशन शो रूम में जब छापेमारी हुई, तो साड़ियों और लहंगों के बीच से शराब का जखीरा बरामद किया गया. 

Liquor in saree showroom
  • 3/6

उत्पाद विभाग (आबकारी विभाग) की टीम को खबर मिली थी, कि शहर के एक चर्चित फैशन शोरूम में शराब का कारोबार चल रहा है. इस सूचना के बाद टीम ने मामले का खुलासा करने के लिए जाल बिछाया. शराब माफिया के इस खेल को रंगे हाथ पकड़ा जा सके, इसके लिए आबकारी और पुलिस टीम ने रेकी के बाद छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. 

Advertisement
Liquor in saree showroom
  • 4/6

हाजीपुर के गुदरी बाजार में स्थित इस शोरूम पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम के सदस्य सादा कपड़ों में ग्राहक बनकर पहुंचे. पहले शॉपिंग की और धीरे-धीरे अपनी बातों में उलझाकर शोरूम कर्मचारियों से पूरे खेल को समझ लिया. 

Liquor in saree showroom
  • 5/6

इसके बाद टीम ने यहां छापेमार कार्रवाई की. पुलिस टीम ने शोरूम के अंदर स्थित तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ ही मालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Liquor in saree showroom
  • 6/6

आबकारी इंस्पेक्टर संगम कुमार ने बताया कि शोरूम के तहखाने से शराब बरामद की गई है. मामला दर्जकर कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए दुकान संचालक से उत्पाद विभाग की टीम गहन पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement