ब्राजील के सबसे महान फुटबॉलर्स में शुमार पेले ने हाल ही में बताया है कि उनके इतनी महिलाओं के साथ अफेयर्स रहे हैं कि वे गिनती भूला चुके हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही पेले की इस डॉक्यूमेंट्री में वे अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर बात करने जा रहे हैं. 80 साल के फुटबॉल सुपरस्टार ने माना है कि उनके ये अफेयर्स इतने कैजुएल होते थे कि वे नहीं जानते हैं कि उनके कितने ऐसे बच्चे हैं जो इस दुनिया में मौजूद हैं. (फोटो डिट: Getty Images)
पेले को लेकर बन रही एक नई डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपनी वाइफ और गर्लफ्रेंड्स को बताया हुआ था कि वे अपने रिश्तों में लॉयल नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पहली पत्नी, मेरी पहली गर्लफ्रेंड, उन्हें पता होता था. मैंने कभी झूठ नहीं बोला. गौरतलब है कि मॉडल मारिया डा ग्रेसा ने 17 साल की उम्र में पेले को डेट करना शुरू किया था. 56 साल की मॉडल ने पिछले महीने एक इंटरव्यू में कहा था कि पेले ने इस रिश्ते को ओपन रिलेशनशिप कहा था लेकिन ये सिर्फ उनके लिए ओपन था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
ब्राजील के सुपरस्टार ने अपनी लाइफ में तीन बार शादी रचाई है. इन तीन शादियों से उनके सात बच्चे हैं. इनमें सांद्रा मेकाडो भी है. साल 1996 में कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि सांद्रा उनकी ही बेटी है हालांकि पेले लगातार उन्हें अपनी बेटी मानने से इंकार करते रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सांद्रा, पेले और उनकी हाउस मेड की बेटी हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
पेले बचपन में जुराब में पेपर डालकर उसकी गेंद बनाकर खेलते थे और वे प्रोफेशनल स्टार बनने से पहले जूते चमकाकर पैसा कमाते थे. पेले इस डॉक्यूमेंट्री में कहते हैं कि 'हमारे आर्थिक हालात बहुत अच्छे नहीं थे हालांकि मेरे पिता लगातार काम करते रहते थे.' साल 1966 में 25 साल की उम्र में पेले ने रॉस मेरी से शादी रचाई थी. लड़कियों से मिलता अटेंशन और फेम उनके रिश्तों में दरार डाल रहा था. पेले ने कहा कि मैं उसे पसंद करता था लेकिन ये पागलपन वाला प्यार नहीं था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
पेले का बेटा एडिन्हो जब बड़ा हुआ तो वो गंभीर ड्रग्स की समस्या से जूझ रहा था. साल 2017 में उसे 12 साल की जेल की सजा भी हो चुकी है. पेले की पहली शादी साल 1982 में खत्म हो गई थी जब उनके और ब्राजील मॉडल के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. 12 साल बाद पेले ने सिंगर एसिरिया से शादी रचाई थी हालांकि 2008 में दोनों का तलाक हो गया था. पेले अब साओ पॉलो में अपनी 48 साल की पत्नी मर्सिया के साथ रहते हैं. उन्होंने साल 2016 में मर्सिया से शादी रचाई है. हालांकि पेले अब अपनी हेल्थ समस्याओं के चलते पब्लिक इवेंट्स में कम नजर आते हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
पेले के यूथ टीम कोच उन्हें सांतोस ले गए थे. उन्होंने कहा था कि ये 15 साल का लड़का दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनेगा. लीग टीम में डेब्यू करने के एक साल के अंदर ही पेले को नेशनल साइड में खेलने का ऑफर आ गया था और उन्होंने ब्राजील के लिए पहला इंटरनेशनल मैच 16 साल की उम्र में खेला था. साल 1958 में उन्होंने ब्राजील की पहली विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी. फाइनल मैच में पेले ने दो गोल मारे थे और ब्राजील ने 5-2 से मुकाबला जीता था. इसके बाद पेले दुनिया भर में लोकप्रिय हो गए थे और उन्हें ब्राजील का किंग कहा जाने लगा था. पेले कहते हैं कि मेरा बाहर निकलना दूभर हो गया था. लोग मुझे हर जगह मिलने आ जाते थे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
हालांकि कुछ आलोचकों का दावा है कि ब्राजील के तानाशाह इमिलियो मेडिकी के साथ पेले के अच्छे रिश्ते थे और वे उनसे हाथ भी मिला चुके थे. इस दावे में ये भी कहा जाता है कि पेले को इस तानाशाह द्वारा किए गए अत्याचारों के बारे में पता था लेकिन साथ ही वे ये भी जानते थे कि इमीलियो के खिलाफ बोलने वाले लोगों को 'गायब' करवा दिया जाता था.
यूनाइटेड गुडविल एंबेसेडर रह चुके पेले ने 1363 मैचों में 1283 गोल्स किए हैं और वो इकलौते ऐसे शख्स हैं जो ब्राजील के लिए तीन विश्व कप जीत चुके हैं. पेले के पिता भी फुटबॉल ब्राजील की क्षेत्रीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इसके बावजूद पेले का परिवार समृद्ध नहीं था. (फोटो क्रेडिट Getty Images)