ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने उस समय दुनिया को हैरान कर दिया जब उन्होंने बताया कि उनके फेफड़ों में 'मोल्ड' (MOLD) है. जिसकी वजह से वह कमजोर महसूस कर रहे हैं. इस समय वे एंटीबायोटिक्स दवाइयां ले रहे हैं. इससे ठीक पहले जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने कोरोना संक्रमित होने पर कुछ हफ्ते आइसोलेशन में बिताए थे. (फोटोः एपी)
2/7
राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने बताया कि मैंने खून की जांच कराई है. मैं कल से कमजोर महसूस कर रहा हूं. क्योंकि मेरे फेफड़ों में मोल्ड हो गया है. बोल्सोनारो ने ये बातें एक लाइवस्ट्रीम के जरिए मीडियो को बताई. हालांकि उन्होंने अपने इंफेक्शन के बारे में खुलकर नहीं बताया. (फोटोः एपी)
3/7
आइए आपको बताते हैं कि Mold in Lungs यानी फेफड़ों में मोल्ड का क्या मतलब होता है. फेफड़ों की कैविटी यानी खाली जगह में जब बैक्टीरियल या फंगल स्पोर्स पनप जाते हैं तो उसे मोल्ड कहते हैं. इसकी वजह से इंसान को टीबी हो सकता है. (फोटोः गेटी)
Advertisement
4/7
मोल्ड फेफड़ो में कपास के फूल जैसे दिखते हैं. या आप यूं कह सकते हैं कि जैसे कभी-कभी सेब या किस फल पर सफेद या काले रंग का फंगस उग जाता है, वैसा ही फेफड़ों के अंदर हो जाता है. जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत होती है. तेज खांसी आती है. (फोटोः गेटी)
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो करीब 3 हफ्ते से अपने घर में क्वारनटीन थे. क्योंकि उन्हें कोविड संक्रमण हो गया था. बोल्सोनारो ने कहा कि मुझे इस दौरान अन्य समस्याए भी रही हैं. मेरे फेफड़ों में मोल्ड हो गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. (फोटोः गेटी)
6/7
जायर बोल्सोनारी की पत्नी मिशेल भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं. अब उन्हें भी राष्ट्रपति भवन में ही क्वारनटीन कर दिया गया है. ब्राजील के साइंस और टेक्नोलॉजी मिनिस्टर मार्कोस पोंतेस ने कहा कि उन्हें भी कोविड संक्रमण है. वो ब्राजील के पांचवें कैबिनेट मंत्री है जिसे कोरोना के संक्रमण ने पकड़ा है. (फोटोः एपी)
7/7
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कहा कि फेफड़ों में मोल्ड की वजह से मैं अपना कोई तय कार्यक्रम फिलहाल रद्द नहीं कर रहा. मैं दक्षिणी प्रांत रियो ग्रांडे डो सुल की यात्रा पर निर्धारित समय पर जा रहा हूं. (फोटोः गेटी)