scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस देश में कोरोना से काफी मौतें, सरकारी वेबसाइट से सारा आंकड़ा हटाया

इस देश में कोरोना से काफी मौतें, सरकारी वेबसाइट से सारा आंकड़ा हटाया
  • 1/7
दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कोरोना के कुल पॉजिटिव केस में ब्राजील दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. करीब 21 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 6 लाख 91 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कम से कम 36,455 लोगों की मौत हो गई है. ब्राजील की सरकार पर आरोप लग रहा है कि संक्रमण रोकने के लिए सही कदम नहीं उठाए गए.
इस देश में कोरोना से काफी मौतें, सरकारी वेबसाइट से सारा आंकड़ा हटाया
  • 2/7
खासकर राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो के खिलाफ ब्राजील के काफी लोग गुस्से में हैं. महामारी के दौरान लोगों ने सड़कों पर उतरकर भी बोलसोनारो का विरोध किया है. इन सबके बीच ब्राजील की सरकारी वेबसाइट से कोरोना से जुड़े कई महीनों के आंकड़े हटा लिए गए. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब देश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या नहीं बताई जाएगी. सिर्फ 24 घंटे में आए केस और मौत का आंकड़ा बताया जाएगा.
इस देश में कोरोना से काफी मौतें, सरकारी वेबसाइट से सारा आंकड़ा हटाया
  • 3/7
राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने यह भी कहा है कि कुल आंकड़ों का योग देश की मौजूदा तस्वीर नहीं दिखाता. बोलसोनारो की इसलिए भी आलोचना हो रही है क्योंकि उन्होंने WHO की ओर से सिफारिश किए गए नियमों को नहीं माना और देश में पाबंदियां नहीं लगाईं.
Advertisement
इस देश में कोरोना से काफी मौतें, सरकारी वेबसाइट से सारा आंकड़ा हटाया
  • 4/7
हाल के दिनों में राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो के समर्थकों ने भी सड़कों पर प्रदर्शन किया है और कई मौकों पर खुद बोलसोनारो भी इनमें शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी नहीं माना.
इस देश में कोरोना से काफी मौतें, सरकारी वेबसाइट से सारा आंकड़ा हटाया
  • 5/7
शनिवार तक ब्राजील की सरकारी वेबसाइट पर राज्य और नगरपालिका में कोरोना संक्रमित हुए मरीजों की संख्या प्रकाशित की जाती थी. वहीं 7 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार से अधिक मामले सामने आए और 904 लोगों की मौत हुई. सरकार ने दावा किया कि 24 घंटे में 10 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए.
इस देश में कोरोना से काफी मौतें, सरकारी वेबसाइट से सारा आंकड़ा हटाया
  • 6/7
सरकारी वेबसाइट से कुल आंकड़े हटाने से ठीक पहले, लगातार 4 दिन तक ब्राजील में रोज एक हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो रही थी. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ब्राजील में आने वाले दिनों में मामले और बढ़ सकते हैं क्योंकि देश अभी पीक से दूर है.
इस देश में कोरोना से काफी मौतें, सरकारी वेबसाइट से सारा आंकड़ा हटाया
  • 7/7
बोलसोनारो ने शुरुआत में कोरोना को मामूली फ्लू कहा था. बाद में बोलसोनारो से असहमति रखने की वजह से ब्राजील के दो स्वास्थ्य मंत्रियों ने अपना पद छोड़ दिया. बोलसोनारो अभी भी देश में लॉकडाउन हटाने की मांग कर रहे हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन ने अलग-अलग जगहों पर लॉकडाउन लागू किए हैं.
Advertisement
Advertisement