scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वरमाला डालने से पहले दुल्हन ने पूछा एक सवाल, नहीं बता पाया दूल्हा..लौटा दी बारात

bride ask groom question
  • 1/16

शादियां टूटने की कई वजहें सामने आती रहती हैं. कभी ऐसा होता है कि दहेज की बात नहीं बन पाई तो कभी किसी और घटना के चलते शादी टूट गई. लेकिन उत्तर प्रदेश से शादी टूटने की घटना तब सामने आई जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे और दुल्हन ने एक सवाल पूछ लिया. (रिपोर्ट: अभिषेक मिश्रा) 

bride ask groom question
  • 2/16

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का है, यहां खरेला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुत्री की शादी पनवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में तय की थी. 30 अप्रैल की रात बारात लड़की पक्ष के दरवाजे पहुंची, इस दौरान बारातियों की खूब खातिरदारी हुई.

bride ask groom question
  • 3/16

इसी बीच जयमाल कार्यक्रम के दौरान दूल्हा अजीब हरकतें करने लगा, ये सब दुल्हन देख रही थी. दुल्हन ने जयमाला डालने से पहले दूल्हे से एक सवाल कर डाला. उसने कहा कि अगर वो इस सवाल का जवाब देगा तभी वो शादी करेगी. अगर जवाब नहीं दे पाया तो शादी नहीं करेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

Advertisement
bride ask groom question
  • 4/16

दरअसल, दुल्हन ने दूल्हे से दो का पहाड़ा सुनाने को कहा. दूल्हन के सवाल के बाद दूल्हे को तो पहले कुछ समझ नहीं आया. इसके बाद वह इधर-उधर देखने लगा और उसकी पोल खुल गई. फिर दुल्हन ने दूल्हे के साथ सात फेरे लेने से इनकार कर दिया और वरमाला नहीं पहनाया.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

bride ask groom question
  • 5/16

दुल्हन ने साफ मना कर दिया कि वह इससे शादी नहीं करेगी. इतना सुनते ही बारातियों के पांव से जमीन खिसक गई. खुशी का माहौल पूरा तनाव में बदल गया. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या निर्णय लिया जाए. दुल्हन ने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं कर सकती, जिसे गणित की मूल बातें भी पता नहीं हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

bride ask groom question
  • 6/16

घंटों चर्चा के बाद भी मामला नहीं सुलझ सका और पूरी रात दुल्हन को मनाने का प्रयास जारी रहा, लेकिन उसने नहीं सुनी. जब पुलिस को इसके बारे में पता चला तो समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लड़की ने बात नहीं मानी. आखिरकार लड़की की बात मान ली गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

bride ask groom question
  • 7/16

लड़की पक्ष के लोग थाना पहुंच गए और मांग की कि शादी में जो रुपये खर्च हुए हैं, उसे वापस दिलाया जाए. थानाध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की बात सुनी गई. उन्होंने बताया कि यह एक अरेंज मैरिज थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

bride ask groom question
  • 8/16

थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों ने बातचीत की और समझौता किया गया. बातचीत में तय हुआ कि दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे को दिए गए उपहार और गहने वापस करेंगे. उनकी आपसी सहमति को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

bride ask groom question
  • 9/16

बताया जा रहा है कि यह सब इसलिए हुआ क्योंकि लड़की से झूठ बोला गया कि लड़का पढ़ा लिखा है. बारात के आने के बाद सारी रस्में भी शुरू हो गई थीं. लेकिन लड़की को कहीं से भनक लगी कि लड़का उतना पढ़ा लिखा नहीं है, जितना बताया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

Advertisement
bride ask groom question
  • 10/16

इसके बाद लड़की ने ठान लिया कि वह खुद इस बात की जानकारी लेगी. ठीक वरमाला से पहले लड़की ने लड़के से सवाल दाग दिया और वह बता भी नहीं पाया. लड़की का शक सही निकला, उसने तुरंत शादी करने से मना कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

bride groom marriage
  • 11/16

जब जयमाल कार्यक्रम से ठीक पहले भागा था दूल्हा: एक ऐसा ही दिलचस्प मामला पिछले दिनों कर्नाटक के चिकमंगलुरू जिले से सामने आया था दूल्हा होने वाली पत्नी को मंडप में छोड़ प्रेमिका के साथ भाग गया. दुल्‍हन ने भी निर्णय लेने में देरी नहीं की और शादी में आए एक बाराती के साथ ही शादी कर डाली. 

File Photo: Getty Images

bride groom marriage
  • 12/16

इस मामले में बताया गया था कि लड़के का चक्कर किसी और से चल रहा था, लेकिन लड़का घर वालों के कहने पर शादी करने वाला था. तभी उसकी प्रेमिका ने कहा कि अगर वह यह शादी करेगा तो वह जहर खा लेगी. यह सुनते ही लड़का शादी के मंडप से ही भाग गया था. File Photo

bride groom marriage
  • 13/16

उधर लड़का शादी के मंडप से भागा इधर लड़की वालों के होश उड़ गए. लेकिन लड़की ने ऐसा निर्णय लिया कि सब दंग रह गए. लड़की ने उन्हीं बारातियों में से अपना जीवन साथी चुन लिया. File Photo

bride groom marriage
  • 14/16

बता दें कि शादी के ऐसे ऐसे रोचक मामले आते रहते हैं. कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के ही अलीगढ़ से एक दिलचस्प मामला सामने आया था जब एक लड़की अपनी शादी से ठीक पहले जिलाधिकारी के पास पहुंच गई. युवती ने डीएम को बताया कि गांव की सड़क काफी खराब है, बारात आने में काफी दिक्कत होगी. File Photo

bride groom marriage
  • 15/16

डीएम ने तत्काल लड़की की शिकायत सुनकर संबंधित अधिकारी को शादी से पहले सड़क बनाने के निर्देश दिए. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि जैसे ही सड़क का काम पूरा हो जाए उन्हें तुरंत ही इसकी सूचना दी जाए. डीएम की यह बात सुनकर युवती खुशी-खुशी अपने घर चली गई. File Photo

Advertisement
bride groom marriage
  • 16/16

इस मामले में बताया गया कि जिस गांव में रहती थी वहां सड़कों की हालत बेहद खराब है. जगह-जगह कीचड़ और गड्ढे हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रात के समय दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है. ऐसे में लड़की ने गुहार लगाई. File Photo: Getty

Advertisement
Advertisement