पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन कर दिया गया है ताकि लोगों को इकट्ठा होने से रोका जा सके और कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी से बचाया जा सके. इसके चलते सरकार ने शादियां, पार्टियां और समागम जैसी चीजों पर भी रोक लगा दी है. इसके बाद भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने गुरदासपुर से लौट रही एक बारात को रास्ते में ही रोक दिया और दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ 20 बारातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया.