scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कार पर बैंक डिटेल, अनजान लोगों से शादी के खर्च मांगने लगी दुल्हन

bride started asking for wedding expenses 
  • 1/6

शादियों में खर्च तो होता ही है, फिर वो डोकेरेशन में हो या फिर कपड़ों में. ऐसे में यदि बैचलर पार्टी की बात करें, ये खर्च और भी ​बढ़ जाता है. अब इस खर्चे के लिए रकम एकत्र करने के लिए अमेरिकी लड़की ने अनोखा तरीका अपनाया है. जल्द ही दुल्हन बनने वाली इस लड़की ने जो किया, उसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हो रही है.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

bride started asking for wedding expenses 
  • 2/6

अमेरिका लड़की जो जल्द ही दुल्हन बनने वाली है, उसने शादी से पहले लोगों से पैसा लेने के लिए ऐसा तरीका अपनाया है, जिसे जानकर सभी हैरान हैं. उसके द्वारा ​सोशल मीडिया साइट रेडिट के 'वेडिंग शेमिंग' पेज पर एक पोस्ट किया, जिस पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं.  

bride started asking for wedding expenses 
  • 3/6

वेबसाइट मिरर के अनुसार, लड़की द्वारा अपनी कार पर रंगीन अक्षरों में ऑनलाइन पेमेंट के लिए PayPal नंबर भी लिखा गया है. साथ ही बताया गया है कि वह वीकेंड पर बैचलर पार्टी मनाने के लिए टेक्सास जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
bride started asking for wedding expenses 
  • 4/6

उसे उम्मीद थी, कि इस पोस्ट के बाद लोगों द्वारा पैसा भेजा जाएगा, लेकिन उसके द्वारा जब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, तो उसकी खिंचाई शुरू हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

bride started asking for wedding expenses 
  • 5/6

कई यूजर ने तो यह तक लिखा है कि ये बेहूदा हरकत है. हालांकि, कुछ यूजर ने ये भी लिखा है कि इस पोस्ट के पीछे उसकी मंशा क्या है, इस बारे में सोचना भी जरूरी है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

bride started asking for wedding expenses 
  • 6/6

एक यूजर ने लिखा है कि "अगर आपको लगता है कि लोगों के लिए अपनी शादी के लिए फेसबुक पर पोस्ट कर चंदा मांगना मुश्किल है, तो आप यह नहीं सोच सकते कि यह मजाकिया है." एक अन्य यूजर ने लिखा है कि "यह सुपर टैकी है" (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement