scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'धुआं-धुआं कर दिया', टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया गदगद

 टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
  • 1/6

ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर शिकस्त देकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. भारत की इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के प्रशंसक बेहद खुश हुए और अब टीम इंडिया ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है.

 टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
  • 2/6

टीम इंडिया की अंतिम टेस्ट में इस रोमांचक जीत पर सोशल मीडिया भी गदगद हो गया और लोग खुशी में खूब फनी मीम्स शेयर कर रह हैं. खासतौर पर लोग ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने फिल्म शोले का एक सीन शेयर करते हुए लिखा है कि अपना लड़का तो हीरा है हीरा.

 टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
  • 3/6

बता दें कि दूसरी पारी में पंत ने 138 गेंद में धुआंधार 89 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे. एक क्रिकेट प्रशंसक ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी का मीम्स शेयर करते हुए दिखाया कि कैसे पुजारा पिच पर विकेट के आगे पहाड़ की तरह खड़े हो गए हैं.

Advertisement
 टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
  • 4/6

टीम इंडिया को दूसरी पारी में अंतिम टेस्ट जीतने के लिए 328 रनों की जरूरत थी, तब चेतश्वर पुजारा कंगारुओं के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए. ब्रिस्बेन की पिच पर चौथी पारी में बल्लेबाजी में मुश्किल के बाद भी पुजारा टिके रहे. यही कारण रहा कि उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और 211 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली. फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की एक तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा पूरा इलाका धुआं धुआं हो गया.

 टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
  • 5/6

टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय दर्शक गदगद हो गए और सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का खूब मजाक उड़ाया. बता दें की मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक जीत के बाद हाथ में तिरंगा लेकर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया.

 टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
  • 6/6

बता दें कि ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया की 33 सालों में भारतीय टीम के हाथों पहली हार है. टेस्ट मैच जीतकर भारत ने गाबा के मैदान पर ऑस्टेलिया के बादशाहत को खत्म कर दिया. खास बात ये है कि भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक भी लगा दी है. इस पर एक  ट्विटर यूजर ने हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव की रिलीज हुई फिल्म छलांग का सीन शेयर करते हुए गांगुली की तारीफ में लिखा, मैंने अच्छा सिखाया.

Advertisement
Advertisement