बीते 150 सालों में इस दुर्लभ तितली को देखा नहीं गया. वहीं, इस साल गर्मियों में ग्लूस्टरशायर के रॉडबोरो कॉमन में लगभग 750 तितलियां नजर आईं. इसके लिए टीम ने पहाड़ी के घास के मैदान को इन तितलियों के अनुरूप बनाया, जिसके बाद पिछले शरद ऋतु में 1,100 लार्वा पैदा हुए. (Photo-David Simcox/National Trust
)