scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

130 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद महिला ने कोरोना वायरस को हराया

130 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद महिला ने कोरोना वायरस को हराया
  • 1/6
कोरोना वायरस से संक्रमित 35 साल की एक मरीज को 4 महीने 10 दिन हॉस्पिटल में रहना पड़ा. 130 दिन बाद ब्रिटेन की फातिमा ब्रिडल को रिकवरी वार्ड में भेज दिया गया है. फातिमा ब्रिटेन में सबसे लंबे वक्त तक बीमार रहने वाली मरीज भी बन गई हैं.
130 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद महिला ने कोरोना वायरस को हराया
  • 2/6
करीब एक महीने की ट्रिप के बाद मोरक्को से लौटने पर फातिमा बीमार हो गई थीं. मार्च में ही उनके 56 साल के पति में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे.
130 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद महिला ने कोरोना वायरस को हराया
  • 3/6
असल में अप्रैल के आखिर में फातिमा कोरोना वायरस से फ्री हो गई थीं, लेकिन न्यूमोनिया से पीड़ित थीं. कोरोना संक्रमित होने के बाद फातिमा का फेफड़ा कोलैप्स कर गया था और अब कभी उनके फेफड़े की पूरी क्षमता वापस नहीं आ पाएगी.
Advertisement
130 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद महिला ने कोरोना वायरस को हराया
  • 4/6
फातिमा को ब्रिटेन के साउथैंपटन जनरल हॉस्पिटल में 12 मार्च को भर्ती कराया गया था. उन्हें साढ़े तीन महीने तक वेंटिलेटर पर रखा गया था. उन्होंने नई जिंदगी का मौका देने के लिए नर्सों और डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक सपने की तरह लग रहा है. (फोटो में फातिमा के पति ट्रेसी)
130 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद महिला ने कोरोना वायरस को हराया
  • 5/6
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने भी फातिमा की रिकवरी पर खुशी जाहिर की है. हैंकॉक ने कहा- 'यह साबित करता है कि आप कोई भी हों, ब्रिटेन की नेशनल स्वास्थ्य सेवा आपके लिए और आपके परिवार के लिए मौजूद रहती है.'
130 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद महिला ने कोरोना वायरस को हराया
  • 6/6
फातिमा के पति ट्रेसी ने कहा- 'उसने स्वास्थ्य चमत्कार कर दिखाया. वेंटिलेटर पर इतना लंबा वक्त रहने के बाद बच जाना असाधारण बात होती है. मैं अब उससे मिलने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.' 
Advertisement
Advertisement