scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शादीशुदा अमीरजादे ने एक रात के लिए ऑफर किए 2 करोड़, मॉडल ने लताड़ा

model got offer from businessman
  • 1/5


ब्रिटेन की ग्लैमर मॉडल रायन शगडेन को अपने पोस्ट्स के चलते कई बार ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है लेकिन वे ट्रोल्स को करारा जवाब भी देती हैं और कई बार उन्हें पब्लिकली शेम भी करती हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के सामने एक अमीर बिजनेसमैन को शेम किया. 

model got offer from businessman
  • 2/5

34 साल की रायन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी. उन्होंने इस स्टोरी में बताया कि मुझे पिछले कुछ दिनों से लोगों के प्रपोजल और ऑफर मिल रहे हैं. मैं इससे थोड़ा परेशान होने लगी हूं. एक रसूखदार बिजनेसमैन शख्स ने तो मुझे इनबॉक्स में ये तक कहा कि वो मेरे साथ एक रात बिताने के 2 लाख पाउंड्स यानी 2 करोड़ देने को तैयार है.

model got offer from businessman
  • 3/5


रायन ने लिखा कि जहां मैं अपने फैंस और फॉलोअर्स की भावनाओं का सम्मान करती हूं वही उन्हें ये समझना चाहिए कि मेरी इन चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं है और इस तरह के ऑफर्स देने वालों को अपनी सीमा में रहना चाहिए क्योंकि उन्हें इस तरह से बात करने का कोई हक नहीं है. 

Advertisement
model got offer from businessman
  • 4/5

गौरतलब है कि रायन ने ओलिवर जैकब मेलर से शादी रचाई है. ओलिवर एक ब्रिटिश एक्टर हैं और पूर्व पर्सनल ट्रेनर हैं. ओलिवर साल 2018 में रिलीज हुए शो कोरोनेशन स्ट्रीट में डॉक्टर मैट कार्टर का रोल निभाकर काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे थे. 

model got offer from businessman
  • 5/5

गौरतलब है कि रायन अपनी पर्सनल लाइफ में डिस्टर्ब हैं और वे प्रेग्नेंसी को लेकर संघर्ष कर रही हैं. वे इसके लिए हॉर्मोन इंजेक्शन्स भी ले चुकी हैं. वे आईवीएफ तकनीक के सहारे प्रेग्नेंट होना चाह रही थीं लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो पाई थीं. रायन अपने एक इंटरव्यू में भी बता चुकी हैं कि उनके लिए वो दौर कितना चुनौतीपूर्ण था. (सभी फोटो क्रेडिट: Rhian Sugden इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement