उत्तराखंड के चमोली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक ऐसी नाव मिली है जिसे अंग्रेजो के जमाने की बताई जा रही है. यह नाव 49 साल पहले एक हादसे में खो गई थी.
2/5
दरअसल, यह मामला चमोली के दुर्मिताल का है, यहां की निजमुला घाटी स्थित
झील में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था. इसी दौरान खुदाई करते समय यह नाव
मिली है. वहां के लोगों का कहना है कि यह नाव 49 साल बाद दिखी है.
3/5
उनके
मुताबिक इस झील में एक किश्ती घर होता था जहां अंग्रेजों के जमाने की नाव
रखी जाती थी. जब 1971 में प्राकृतिक आपदा बेलाकुची बाढ़ आई तो वह घर भी तबाह
हो गया उसमें रखी हुई सभी नाव झील में समा गई. यह नाव उसी दौर की है.
Advertisement
4/5
ग्रामीणों ने बताया कि दुर्मिताल का यह ताल पांच किमी लंबा है. यह एक जमाने में बहुत ही खूबसूरत झील हुआ करती थी. इसमें नौकायन होता था, हजारों पर्यटक तालाब में नौकायन करने दूर-दूर से आते थे.
5/5
फिलहाल नाव
मिलने के बाद ग्रामीणों में खुशी है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर
दुर्मिताल का दोबारा से सौंदर्यीकरण होता है तो निजमुला घाटी मैं विकास की
अपार संभावना बढ़ जाएगी क्योंकि यह क्षेत्र पर्यटन के लिए बहुत ही
महत्वपूर्ण है.