अपने चार बच्चों के साथ आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए सीरिया पहुंची एक ब्रिटिश मां ने अब सीरिया से लौटने के लिए सरकार से गुहार लगाई है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
वेस्ट लंदन की रहने वाली निकोल जैक नाम की यह महिला अपने सात, नौ और 12 साल की बेटियों को लेकर आईएसआईएस में शामिल होने सीरिया पहुंच गई थी. अब उसे भी वहां लड़ाकों के हजारों परिवारों के साथ हिरासत में लिया जा रहा है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
बीबीसी से बात करते हुए, जैक ने कहा कि उनका परिवार ब्रिटिश जनता के नजरिए और सोच से बाहर था. यूके सरकार को उनकी इस गुहार को नजरंदाज नहीं करना चाहिए. हालांकि, गृह कार्यालय ने बीबीसी को बताया कि उसकी प्राथमिकता ब्रिटेन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
जैक का दावा है कि 2015 से 2018 तक तीन साल तक आईएसआईएस के शासन में रहने के बावजूद उससे ब्रिटेन की सुरक्षा को कोई जोखिम नहीं है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
2015 तक, ISIS सार्वजनिक रूप से सिर कलम करने सहित अपने क्रूर तरीकों के लिए जाना जाता था और यूके की अन्य जिहादी लड़कियों के विपरीत, जब वह उसमें शामिल होने गई थी तो एक वयस्क महिला थी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें आतंकवादी समूह की क्रूरता के बारे में पता है, उसने कहा, "मैंने अपने जीवन में उन्हें कभी किसी का सिर काटते हुए नहीं देखा." अक्टूबर 2015 में, तीन बच्चों की मां ने अपने पति और फिर चार बच्चों के साथ इराक में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए लंदन में अपना घर छोड़ दिया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
जैक ने अपने परिवार को बताया था कि वह एक नया जीवन शुरू करने के लिए सोमालिया जा रही हैं. उसने बताया कि उसके पति हुसैन अली ने धमकी दी थी कि अगर वह उसके साथ नहीं गई तो वह परिवार को छोड़ देगा. महिला ने कहा, अगले साल ISIS के लिए लड़ते हुए उनकी मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)