दरअसल, एक समाचार पत्र के साथ इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि वो
क्या वो फिट हैं. इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैं अभी कसाई के कुत्ते की तरह
फिट हूं, क्या आप चाहते हैं कि मैं आपको बताऊं कि मैं कितना फिट हूं?' इसके
बाद जॉनसन ने वहीं फर्श पर पुश अप मारना शुरू कर दिया.